नेपोटिज्म पर बोले इरफान खान के बेटे बाबिल- गलत के खिलाफ उठाएं आवाज लेकिन सुशांत को मत बनाएं बहाना

By मनाली रस्तोगी | Published: June 23, 2020 08:08 PM2020-06-23T20:08:59+5:302020-06-23T20:08:59+5:30

इरफान खान (Irrfan Khan) के बेटे बाबिल ने सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) को लेकर कहा कि उनके निधन को बहाना मत बनाइए। अगर आपको नेपोटिज्म के खिलाफ आवाज उठानी है तो आप ऐसे भी उठा सकते हैं।

Irrfan Khan's son Babil urges people to stop using Sushant Singh Rajput's name amid nepotism debate | नेपोटिज्म पर बोले इरफान खान के बेटे बाबिल- गलत के खिलाफ उठाएं आवाज लेकिन सुशांत को मत बनाएं बहाना

नेपोटिज्म और सुशांत सिंह राजपूत पर बोले इरफान खान के बेटे बाबिल (फोटो सोर्स- इंस्टाग्राम)

Highlightsइरफान खान के बेटे बाबिल ने फैंस से की अपील, कहा- सुशांत का नाम लेकर न बनाएं किसी को दोषीबाबिल ने कहा- सही बातों के लिए उठायें आवाज

इरफान खान (Irrfan Khan) के बेटे बाबिल एक बार फिर चर्चा का विषय बने हुए हैं। दरअसल, सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद फैंस लगातार बॉलीवुड में जारी खेमेबाजी और भाई-भतीजावाद को लेकर कुछ हस्तियों पर निशाना साध रहे हैं। इस बीच बाबिल ने सोशल मीडिया पर सभी फैंस से अपील की है कि वो अब किसी को दोषी ठहराना बंद करें। 

सुशांत के लिए बाबिल ने लिखा पोस्ट

(फोटो सोर्स- इंस्टाग्राम)
(फोटो सोर्स- इंस्टाग्राम)

बाबिल ने इंस्टाग्राम पर इरफान और सुशांत की तस्वीरें शेयर करते हुए एक पोस्ट लिखा है। इस पोस्ट में उन्होंने लिखा, 'यह अभी भी नहीं सुलझ रहा है। हमने दो बहुत ईमानदार लोगों को खो दिया है और हमारी आध्यात्मिक यात्रा में ईमानदारी महत्वपूर्ण है। ऐसे में जिस तरह से सुशांत ने हम सबको अलविदा कहा है वो अविश्वसनीय सदमे से कम नहीं है।'

उन्होंने लिखा, 'स्वाभाविक रूप से हम किसी चीज या किसी पर दोषारोपण करने लगते हैं, जो अपने आप में सबसे निरर्थक कार्य है क्योंकि किसी को दोषी ठहराने से शांति पाना ईमानदार शांति नहीं है, यह झूठ का क्षणभंगुर प्रतिबिंब है। मैं आपसे आग्रह करता हूं कि इस अविश्वसनीय दुर्भाग्यपूर्ण घटना के लिए किसी को दोषी न ठहराएं। मैं आपसे आग्रह करता हूं कि आप इसकी वजह को तलाशना बंद कर दें क्योंकि इससे लोगों को केवल नुकसान ही होता है।'

बाबिल ने कहा सही बातों का लें पक्ष

(फोटो सोर्स- इंस्टाग्राम)
(फोटो सोर्स- इंस्टाग्राम)

बाबिल आगे लिखते हैं, 'इसके बजाय हमें इन ईमानदार पुरुषों के उत्कर्ष का जश्न मनाना चाहिए। इसके साथ ही, उनकी बुद्धि को किसी तरह से अपनी यात्रा में प्रकट करने की उम्मीद करनी चाहिए, जिससे उनकी यादों को हम अपने आप में जीवित रख सकें। मैं ये कहना चाहता हूं कि अगर आप नेपोटिज्म के खिलाफ आवाज उठाना चाहते हैं तो बिल्कुल उठाएं, लेकिन इसके लिए सुशांत की मौत को बहाना मत बनाइए। उसके लिए खड़े होइए जो सही है, फिर चाहे वो कोई भी मुद्दा क्यों न हो।'

(फोटो सोर्स- इंस्टाग्राम)
(फोटो सोर्स- इंस्टाग्राम)

मालूम हो, सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) पिछले छह महीनों से डिप्रेशन का शिकार थे और इसके लिए दवाइयां भी ले रहे थे। हालांकि, बाद में उन्होंने दवाएं लेनी बंद कर दी थीं। सुशांत के निधन से उनके फैंस के साथ पूरा बॉलीवुड स्तब्ध है। 34 वर्षीय सुशांत ने 14 जून को बांद्रा स्थित अपने घर में कथित तौर पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी।

Web Title: Irrfan Khan's son Babil urges people to stop using Sushant Singh Rajput's name amid nepotism debate

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे