जब कैंसर से लड़ रहे इरफान खान ने भावुक होकर लिखा था दिल को छू लेने वाला खत, अब पढ़कर रो देंगे आप

By ऐश्वर्य अवस्थी | Published: April 29, 2020 01:28 PM2020-04-29T13:28:45+5:302020-04-29T13:31:23+5:30

मंगलवार को इऱफान खान की तबीयत बिगड़ने की खबर आई थी, जिसके बाद उन्हें कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी हॉस्पिटल के आईसीयू वार्ड में भर्ती करवाना पड़ा

irrfan khan wrote a letter to media on facebook | जब कैंसर से लड़ रहे इरफान खान ने भावुक होकर लिखा था दिल को छू लेने वाला खत, अब पढ़कर रो देंगे आप

जब कैंसर से लड़ रहे इरफान खान ने भावुक होकर लिखा था दिल को छू लेने वाला खत, अब पढ़कर रो देंगे आप

Highlightsबॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड तक में अपनी एक्टिंग का लोहा मजवाने वाले एक्टर इरफान पठान ने आज दुनिया को अलविदा कह दिया हैइरफान के यूं चले जाने से हर कोई दुख में डूब गया है।

बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड तक में अपनी एक्टिंग का लोहा मजवाने वाले एक्टर इरफान पठान ने आज दुनिया को अलविदा कह दिया है। इरफान के यूं चले जाने से हर कोई दुख में डूब गया है। फैंस को भरोसा ही नहीं हो रहा है कि एक्टर यूं चला गया है।  इरफान ने मुंबई के कोकिलाबेन अस्पताल में अपनी अंति सांस ली है।मंगलवार को उन्हें कॉलन इन्‍फेक्‍शन (Colon infection) की शिकायत पर भर्ती करवाया गया था। लंबे समय तक ब्रेन कैंसर से लड़ रहे इरफान पिछले साल ही लंदन में इलाज करवा कर वतन लौटे थे।

कैंसर से जंग लड़ते हुए इरफान ने मई 2019 में एक चिट्ठी लिखी थी जिसने फैंस को रूला दिया था, आज एक बार फिर से एक्टर के जाने के बाद ये चिट्ठी वायरल हो रही है और लोग रो रहे हैं।  इस चिट्ठी में एक्टर ने बहुत सारी भावनाएं पेश की थीं। 

इस चिट्ठी में इरफान ने लिखा था कि पिछले कुछ महीने सेहत में सुधार है। वह समय जब आप धीरे-धीरे स्वस्थ हो रहे होते हैं, तो असल जिंदगी का सामना करने के लिए थकान से लड़ रहे होते हैं। मैं आपकी फिक्र से वाकिफ हूं। मैं जानता हूं कि आपने मुझे बात करने और अपना सफर आपसे साझा करने की गुजारिश की, लेकिन मैं अभी खुद को गहराई से नाप रहा हूं।https://www.facebook.com/irrfanofficial/posts/2316876641890544

छोटे-छोटे कदमें से आगे बढ़ा रहा हूं और कोशिश कर रहा हूं कि सेहत के इस सुधार और काम को एक कर दूं। आपकी दुआओं ने मेरे दिल को छुआ है और यह मेरे लिए बहुत मायने रखती हैं। जिस तरह से आपने मुझे बीमारी से उबरने के लिए समय दिया। मेरी प्राइवेसी की इ्ज्जत की मैं आपका बहुत सम्मान करता हूं। इस धैर्य, प्यार और अपनेपन के लिए शुक्रियाय़ इस इमोशनल मैसेज के साथ इरफान ने अपनी चिट्ठी में मशहूर राइटर Rikle की कुछ लाइन्स लिखीं थीं।

Web Title: irrfan khan wrote a letter to media on facebook

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे