इरफान के बेटे बाबिल हुए भेदभाव का शिकार, लिखा- रक्षाबंधन के लिए छुट्टी दी गई है...लेकिन ईद...

By ऐश्वर्य अवस्थी | Published: July 31, 2020 07:35 AM2020-07-31T07:35:50+5:302020-07-31T07:35:50+5:30

बाबिल ने आगे लिखा है, हर साल ईद पर होने वाली छुट्टी जो इस बार शुक्रवार को थी, कैंसिल कर दी गई है लेकिन सोमवार को रक्षाबंधन के लिए छुट्टी दी गई है। कोई बात नहीं, मैं शनिवार के दिन ईद मनाऊंगा।

irrfan khan son babil khan share note | इरफान के बेटे बाबिल हुए भेदभाव का शिकार, लिखा- रक्षाबंधन के लिए छुट्टी दी गई है...लेकिन ईद...

धर्म को लेकर इरफान के बेटे ने लिखा नोट (फाइल फोटो)

Highlightsबॉलीवुड एक्टर इरफान खान भले इस दुनिया में अब ना हों लेकिन उनके चाहने वाले अभी भी उनको पसंद करते हैं इरफान के बेटे बाबिल सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं

बॉलीवुड एक्टर इरफान खान भले इस दुनिया में अब ना हों लेकिन उनके चाहने वाले अभी भी उनको पसंद करते हैं। वहीं, इरफान के बेटे बाबिल सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं। बाबिल आए दिन लोगों से अपनी बातें शेयर करते रहते हैं।  हाल ही में बाबिल ने खुद के साथ हो रहे भेदभाव पर खुलासा किया है। बाबिल ने बताया है कि एक अलग धर्म के कारण उनके दोस्त उनसे बात तक नहीं करते हैं।

बाबिल ने इंस्टाग्राम पोस्ट में कई सवाल खड़े किए हैं। इरफान के बेटे बाबिल ने लिखा कि मैं सत्ताधारियों के बारे में अपने मन की बात नहीं लिख सकते हैं क्योंकि हमेशा मेरी टीम कहती है कि इससे मेरा करियर खत्म हो जायेगा। क्या आप इस विश्वास कर सकते हैं? मैं डरा हुआ हूं, मैं भयभीत हूं, मैं डरना नहीं चाहता। मैं बस दोबारा आजाद महसूस करना चाहता हूं। मैं ये नहीं चाहता के मेरे धर्म के आधार पर लोग मेरे बारे में धारणा बनाएं। देश की बाकी जनता की तरह ही मैं अपना धर्म नहीं हूं, मैं एक इंसान हूं।’

बाबिल ने आगे लिखा है, हर साल ईद पर होने वाली छुट्टी जो इस बार शुक्रवार को थी, कैंसिल कर दी गई है लेकिन सोमवार को रक्षाबंधन के लिए छुट्टी दी गई है। कोई बात नहीं, मैं शनिवार के दिन ईद मनाऊंगा।

बाबिल ने लिखा, 'मैं जानता हूं कि पूरी दुनिया पर खतरा मंडरा रहा है लेकिन हमारे सुंदर और सेक्यूलर भारत में हुआ ये धार्मिक बंटवारा डरावना है। मेरे कुछ दोस्तों ने मुझसे बातचीत बंद कर दी है क्योंकि मैं एक खास धर्म का हूं। ये वो दोस्त हैं जिनके साथ में 12 साल की उम्र में क्रिकेट खेलता था। मेरे हिन्दू, मुस्लिम, ईसाई, सिख, इंसान दोस्त। मैं उन दिनों को मिस करता हूं जब अपने सरनेम के बारे में परवाह नहीं करता था।'

बाबिल ने लास्ट में लिखा है कि मैं इंतजार कर रहा हूं कि आपके पाकिस्तान जाने वाले और राष्ट्र विरोधी  वाले कमेंट्स का। सबसे पहली बात बता दूं कि मैं भारत से प्यार करता हूं। मैं ये इसलिए बता रहा हूं क्योंकि मैं अपनी पढ़ाई लंदन में करता हूं और जब भी मैं वहां जाता हूं तो हमेशा मुझे अपने घर वापस आने का इंतजार रहता है। मैं अपने दोस्तों के साथ रिक्शा में बैठकर घूमने का इंतजार करता हूं। मुझे भारत से प्यार हैं। मैं अपने देश से प्यार करता हूं। मुझे एंटी नेशनलिस्ट बोलने की हिम्मत मत करना। मैं एक बॉक्सर हूं और वादा करता हूं कि अगली बार जब आप ऐसा कहेंगे तो आपकी नाक तोड़ दूंगा।

Web Title: irrfan khan son babil khan share note

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे