B'Day Special: बॉलीवुड के सबसे पढ़ी-लिखी हीरोइन, जिसके लिए पाकिस्तान में उखाड़ा गया था हैंडपंप

By भारती द्विवेदी | Published: June 9, 2018 09:57 AM2018-06-09T09:57:10+5:302018-06-09T10:19:19+5:30

Happy Birthday Ameesha Patel:अमीषा पटेल की गिनती बॉलीवुड की सबसे पढ़ी-लिखी अभिनेत्रियों में होती है। वो ग्रेजुएशन में गोल्ड मेडलिस्ट हैं।

intresting facts about bollywood ameesha patel | B'Day Special: बॉलीवुड के सबसे पढ़ी-लिखी हीरोइन, जिसके लिए पाकिस्तान में उखाड़ा गया था हैंडपंप

Happy Birthday Ameesha Patel| Bollywood Actress Ameesha | अमीशा पटेल जन्मदिन

मुंबई, 9 जून: अभिनेत्री अमीषा पटेल, जिसने अपनी पहली फिल्म 'कहो ना प्यार है' से ही हिंदुस्तान के युवाओं का दिल लूट लिया था। अभी एक फिल्म का कहर थमा नहीं था कि अगले साल एक और ब्लॉकबस्टर फिल्म लेकर आ गईं। फिल्म का नाम था 'गदर'। इस फिल्म में शकीन के किरदार से लड़कों के एक बार फिर से इश्क हुआ। ना जाने कितने लड़के उस शकीन के लिए पाकिस्तान में हैंडपंप उखाड़ को तैयार हो जाते। हिंदी सिनेमा की ब्लॉकबस्टर की लिस्ट में शामिल ये दो फिल्म, जो अमीषा के बिना सोची ही नहीं जा सकती हैं।

बॉलीवुड को बैक टू बैक दो ब्लॉकबस्टर फिल्म देने वाली अमीषा पटेल का 9 जून को जन्मदिन होता है। तो उनके जन्मदिन पर उनसे जुड़ी कुछ खास बातें, आइए आपको बता दें।

अमीषा से जुड़ी कुछ दिलचस्प बातें:

- साल 2000 में बॉलीवुड डेब्यू करने वाली अमीषा का जन्म 9 जून 1975 को गुजराती फैमिली में हुआ था।

- उनके पिता का नाम अमित पटेल और मां का नाम आशा पटेल है। मशहूर वकील और पॉलिटिशियन रजनी पटेल अमीषा के दादा हैं। 

- अमीषा का नाम उनके मां-बाप के नाम से मिलाकर रखा गया है। उनका नाम का तीन लेटर पिता और बाकी का तीन मां के नाम से लिया हुआ है।

- अमीषा एक ट्रेंड भारतनाट्यम डांसर हैं। इसकी ट्रेनिंग उन्होंने मात्र पांच साल की उम्र में लेनी शुरू की थी।

- शुरुआती पढ़ाई मुंबई के कैथेड्रल जॉन एंड कैनन स्कूल से हुई है। उसके बाद अमीषा ने अपना ग्रेजुएशन टफट्स यूनिवर्सिटी पूरा किया है। और ग्रेजुएशन में वो गोल्ड मेडलिस्ट हैं।

-  बॉलीवुड में करियर बनाने से पहले अमीषा खंडवाला  सिक्योरिटी लिमिटेड में बतौर इकोनॉमिक एनालिस्ट काम करती थीं।

- अमीषा सत्यदेव दुबे थियेटर का हिस्सा रह चुकीं हैं। साल 1999 में ऊर्दू प्ले 'नीलम' के अलावा कई नाटकों में काम किया था।

- अमीषा के पिता अमित पटेल और फिल्म डायरेक्टर राकेश रोशन एक-दूसरे के करीबी दोस्त हैं। 

- डायरेक्टर राकेश रोशन ने पहली बार जब फिल्म 'कहो ना प्यार है' के लिए अमीषा से बात की थी तो उन्होंने वो फिल्म रिजेक्ट कर दिया था। क्योंकि वो अपनी पढ़ाई जारी रखना चाहती थीं।

- अमीषा पटेल फिल्मों से पहले लक्स, फेयर एंड लवली, फेम जैसे ब्रांड के लिए मॉडलिंग भी कर चुकी थीं। 

- साल 2004 में अमीषा जानवरों के लिए काम करने वाली संस्था 'पेटा' का भी हिस्सा रह चुकी हैं। 

- फिल्मों से दूर हो चुकी अमीषा ने साल 2011 में 'अमीषा पटेल प्रोडक्शन' नाम से अपनी प्रोडक्शन कंपनी खोल ली।

- अमीषा पटेल बॉलीवुड डायरेक्टर विक्रम भट्ट के साथ पांच साल रिलेशनशिप में रही थीं। इनदोनों की मुलाकात फिल्म 'आप मुझे अच्छे लगने लगे' के सेट पर हुई थी। 

- अमीषा के रिश्ते अपने पिता अमित पटेल के साथ ठीक नहीं हैं। 12 करोड़ रुपए की हेरफेर को लेकर वो अपने पिता के खिलाफ कोर्ट में केस भी कर चुकी हैं।

लोकमत न्यूज के लेटेस्ट यूट्यूब वीडियो और स्पेशल पैकेज के लिए यहाँ क्लिक कर के सब्सक्राइब करें

English summary :
Bollywood Actress Ameesha Patel Birthday: Amisha Patel, who gave two back to back two Hindi blockbuster movies, is celebrating her birthday on June 9. Lokmat News in Hindi tells you some special Interesting unknown facts related to Ameesha Patel.


Web Title: intresting facts about bollywood ameesha patel

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे