Singer KK Died: मशहूर गायक केके का हुआ निधन, कोलकाता के एक कार्यक्रम में बीमार पड़ने से हुई गायक की मौत

By आजाद खान | Published: June 1, 2022 12:16 AM2022-06-01T00:16:41+5:302022-06-01T11:16:53+5:30

Singer KK Died: मामले में बोलते हुए अस्पताल के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, ''यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि हम उनका उपचार नहीं कर सके।''

Indian Singer KK Died Famous bollywood singer KK passed away died due to falling ill at an event in Kolkata | Singer KK Died: मशहूर गायक केके का हुआ निधन, कोलकाता के एक कार्यक्रम में बीमार पड़ने से हुई गायक की मौत

Singer KK Died: मशहूर गायक केके का हुआ निधन, कोलकाता के एक कार्यक्रम में बीमार पड़ने से हुई गायक की मौत

Highlightsमशहूर गायक केके का निधन हो गया है।उनकी मौत कोलकाता में मंगलवार शाम को हुई है। कोलकाता में एक कार्यक्रम के बाद उन्हें तकलीफ महसूस हुई थी।

Singer KK Died: बॉलीवुड के मशहूर गायक कृष्णकुमार कुन्नथ की मंगलवार रात पश्चिम बंगाल के कोलकाता में मृत्यु हो गई। वह केके के नाम से मशहूर थे। केके 53 वर्ष के थे। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि एक समारोह में करीब एक घंटे तक गाने के बाद जब केके वापस अपने होटल पहुंचे तो वह अस्वस्थ महसूस कर रहे थे। 

क्या कहा अधिकारियों ने

अधिकारियों ने बताया कि गायक को दक्षिण कोलकाता के एक निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। अस्पताल के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, ''यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि हम उनका उपचार नहीं कर सके।'' 

पीएम मोदी ने भी जताया दुख

नामी सिंगर केके की मृत्य पर पीएम मोदी ने भी दुख जताया है। उन्होंने ट्वीट कर कहा, "केके के नाम से प्रसिद्ध गायक कृष्णकुमार कुन्नाथ के असामयिक निधन से दुखी हूं। उनके गीतों ने भावनाओं की एक विस्तृत श्रृंखला को दर्शाया है। हम उन्हें उनके गानों के जरिए हमेशा याद रखेंगे। उनके परिवार और प्रशंसकों के प्रति संवेदना। ऊं शांति।" 
 

फेमस सिंगर केके की मृत्य पर उदित नारायण ने क्या कहा

इस पर बोलते हुए सिंगर उदित नारायण ने कहा, "पहले लता दीदी, फिर बप्पी दा और अब केके… पता नहीं संगीत जगत को किसकी नजर लग गई हे। 53 की उम्र कोई जाने की उम्र थोड़े न होती है। मैं बहुत दुखी हूं।"

अमित शाह ने भी ट्वीट कर जताया शोक

वहीं केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने भी ट्वीट कर फेमस सिंगर केके की मृत्य पर शोक जताया है। उन्होंने कहा, "केके बहुत ही प्रतिभाशाली और बहुमुखी गायक थे। उनका असामयिक निधन बहुत ही दुखद और भारतीय संगीत के लिए एक बहुत बड़ी क्षति है। अपनी प्रतिभाशाली आवाज से उन्होंने अनगिनत संगीत प्रेमियों के मन पर एक अमिट छाप छोड़ी है। उनके परिवार और प्रशंसकों के प्रति मेरी गहरी संवेदना है। शांति शांति…।"
 

इन भाषाओं में दी थी अपनी आवाज

मशहूर गायक केके ने हिंदी, तमिल, तेलुगू, कन्नड़, मलयालम, मराठी और बंगाली समेत कई भाषाओं के गीतों को अपनी आवाज दी थी।

भाषा इन्पुट के साथ
 

Web Title: Indian Singer KK Died Famous bollywood singer KK passed away died due to falling ill at an event in Kolkata

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे