'रुकता ही नहीं तू कहीं हार के' भारतीय मूल की अमेरिकी सिंगर ने डॉक्टरों के सम्मान में बनाया गाना, देखें वीडियो

By भाषा | Published: April 17, 2020 08:08 PM2020-04-17T20:08:58+5:302020-04-17T20:08:58+5:30

बोस्टन स्थित जूजू प्रोडक्शंस ने एक हफ्ते के भीतर इसे तैयार किया है। यह गीत 1974 में आई फिल्म ‘‘इम्तिहान’’ से है।

Indian American singer pays tribute to frontline doctors watch video | 'रुकता ही नहीं तू कहीं हार के' भारतीय मूल की अमेरिकी सिंगर ने डॉक्टरों के सम्मान में बनाया गाना, देखें वीडियो

(फोटो सोर्स- ट्विटर)

Highlightsइस गीत को बोस्टन की कवियत्री और पटकथा लेखक सुनयना काचरू ने लिखा है। संगीत कमलेश भडकाम्कर और विजय दयाल ने दिया है तथा वीडियो निखिल जोशी ने बनाया है। 

अपनी जान को जोखिम में डालकर जानलेवा कोरोना वायरस का मुकाबला कर रहे डॉक्टरों के सम्मान में भारतीय मूल की एक अमेरिकी गायिका अनुराधा पालकुर्ती ने एक वीडियो गीत जारी किया। अमेरिका में 10 लाख से अधिक डॉक्टरों में से आठ प्रतिशत से अधिक भारतीय मूल के चिकित्सक है और वे कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई में सबसे आगे खड़े है। अनुराधा पालकुर्ती ने इस गीत को गाया है और इसका शीर्षक ‘‘रुकता ही नहीं तू कहीं हार के’’ है।

बोस्टन स्थित जूजू प्रोडक्शंस ने एक हफ्ते के भीतर इसे तैयार किया है। यह गीत 1974 में आई फिल्म ‘‘इम्तिहान’’ से है। अमेरिका में कुमार सानू, सुरेश वाडकर और बप्पी लाहिड़ी जैसे बॉलीवुड के गायकों के साथ काम कर चुकी पालकुर्ती ने कहा, ‘‘हम लोगों के घर में सुरक्षित बैठने के बीच ये लोग स्वेच्छा से खुद की चिंता किये बगैर अपने काम में लगे है।’’ उन्होंने कहा कि सभी अपने घरों तक सीमित हैं लेकिन तकनीक ने टीम को एक साथ आने और समय पर वीडियो जारी करने में मदद की।

कोविड-19 वैश्विक महामारी के खिलाफ भारतीय मूल के कई डॉक्टरों के आगे खड़े रहने से पालकुर्ती उनके समर्पण और सेवा से प्रेरित हुई। इस गीत को बोस्टन की कवियत्री और पटकथा लेखक सुनयना काचरू ने लिखा है। संगीत कमलेश भडकाम्कर और विजय दयाल ने दिया है तथा वीडियो निखिल जोशी ने बनाया है। 

Web Title: Indian American singer pays tribute to frontline doctors watch video

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे