IIFA Awards 2022: विकी कौशल की फिल्म‘सरदार उधम’ ने तीन, ‘अतरंगी रे’ ने जीते दो पुरस्कार

By भाषा | Published: June 4, 2022 02:59 PM2022-06-04T14:59:30+5:302022-06-04T14:59:30+5:30

‘सरदार उधम’ अबु धाबी में आयोजित ‘आइफा रॉक्स 2022’ में सिनेमैटोग्राफी और संपादन सहित विभिन्न तकनीकी श्रेणियों में तीन पुरस्कार जीतकर सर्वाधिक पुरस्कार हासिल करने वाली फिल्म बनी।

IIFA Awards 2022 Vicky Kaushal starrer Sardar Udham emerges as top winner, followed by Atrangi Re | IIFA Awards 2022: विकी कौशल की फिल्म‘सरदार उधम’ ने तीन, ‘अतरंगी रे’ ने जीते दो पुरस्कार

IIFA Awards 2022: विकी कौशल की फिल्म‘सरदार उधम’ ने तीन, ‘अतरंगी रे’ ने जीते दो पुरस्कार

Highlightsसरदार उधम को संपादन सहित विभिन्न तकनीकी श्रेणियों में मिले सर्वाधिक 3 अवॉर्ड आनंद अल राय निर्देशित ‘अतरंगी रे’ ने दो पुरुस्कार अपने नाम किएफिल्म ‘शेरशाह’ को सर्वश्रेष्ठ पटकथा का पुरस्कार मिला

अबु धाबी: विकी कौशल अभिनीत ‘सरदार उधम’ अबु धाबी में आयोजित ‘आइफा रॉक्स 2022’ में सिनेमैटोग्राफी और संपादन सहित विभिन्न तकनीकी श्रेणियों में तीन पुरस्कार जीतकर सर्वाधिक पुरस्कार हासिल करने वाली फिल्म बनी। हिंदी फिल्म उद्योग में तकनीकी प्रतिभाओं को सम्मानित करने वाला यह वार्षिक समारोह अबू धाबी के यास द्वीप पर एतिहाद एरिना में आयोजित किया गया। 

शूजीत सरकार द्वारा निर्देशित ‘सरदार उधम’ के लिए अविक मुखोपाध्याय को सर्वश्रेष्ठ सिनेमैटोग्राफी, चंद्रशेखर प्रजापति को सर्वश्रेष्ठ संपादन और एनवाई वीएफएक्सवाला, एडिट एफएक्स स्टूडियो, मेन रोड पोस्ट रूस व सुपर 8/बीओजेपी को सर्वश्रेष्ठ ‘विजुअल इफेक्ट्स’ के पुरस्कार से नवाजा गया। 

वहीं, आनंद अल राय निर्देशित ‘अतरंगी रे’ ने दो पुरुस्कार अपने नाम किए। फिल्म के ‘चका चक’ गीत के लिए विजय गांगुली को सर्वश्रेष्ठ नृत्य निर्देशन (कॉरियोग्राफी) और एआर रहमान को सर्वश्रेष्ठ बैकग्राउंड संगीत का पुरस्कार मिला। ‘अतरंगी रे’ में धनुष, सारा अली खान और अक्षय कुमार ने मुख्य किरदार निभाए हैं। विक्रम बत्रा के जीवन पर आधारित और सिद्धार्थ मल्होत्रा अभिनीत फिल्म ‘शेरशाह’ को सर्वश्रेष्ठ पटकथा का पुरस्कार मिला। 

इस फिल्म की पटकथा संदीप श्रीवास्तव ने लिखी है। तापसी पन्नू अभिनीत ‘थप्पड़’ के लिए अनुभव सिन्हा और मृण्मयी लागू को सर्वश्रेष्ठ संवाद और अजय देवगन एवं काजोल अभिनीत ‘तान्हाजी : द अनसंग वॉरियर’ के लिए लोचन कानविंदे को सर्वश्रेष्ठ साउंड डिजाइन का पुरस्कार मिला। कबीर खान की ‘83’ के लिए अजय कुमार पीबी और मणिक बत्रा ने सर्वश्रेष्ठ ‘साउंड मिक्सिंग’ का पुरस्कार हासिल किया।

Web Title: IIFA Awards 2022 Vicky Kaushal starrer Sardar Udham emerges as top winner, followed by Atrangi Re

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे