डायरेक्शन में कंगना की 'मणिकर्णिका' से एंट्री, ट्रेलर रिलीज के साथ किया ये खुलासा

By भाषा | Published: December 19, 2018 05:24 AM2018-12-19T05:24:25+5:302018-12-19T05:24:25+5:30

‘मणिकर्णिका : द क्वीन ऑफ झांसी’ से निर्देशन की पारी की शुरूआत कर रही अभिनेत्री कंगना रनौत का कहना है कि फिल्म पर एक तकनीशियन के जैसे पसीना बहाने में उन्हें मजा आया।

i do not like anything more than directing kangna | डायरेक्शन में कंगना की 'मणिकर्णिका' से एंट्री, ट्रेलर रिलीज के साथ किया ये खुलासा

डायरेक्शन में कंगना की 'मणिकर्णिका' से एंट्री, ट्रेलर रिलीज के साथ किया ये खुलासा

 ‘मणिकर्णिका : द क्वीन ऑफ झांसी’ से निर्देशन की पारी की शुरूआत कर रही अभिनेत्री कंगना रनौत का कहना है कि फिल्म पर एक तकनीशियन के जैसे पसीना बहाने में उन्हें मजा आया। इस फिल्म का निर्देशन पहले राधा कृष्ण जगर्लामुदी कर रहे थे जो बाद में इससे अलग हो गये थे।

फिल्म के ट्रेलर लांच के मौके पर कंगना ने कहा कि एक स्टार की विलासिता को छोड़कर बिना झिझक के कैमरे के पीछे सेट पर धूप में काम करने पर उन्हें अच्छा लगता था।

कंगना ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘मुझे नहीं पता कि मेरे लिए यह क्या है लेकिन एक तकनीशियन के रूप में काम करने में वास्तव में मुझे अच्छा लगा। कोई भी अभिनेता एसी वैन को छोड़ कर धूप में नहीं निकलना चाहता। कोई भी अभिनेता पसीने से तर-बतर 80 लोगों के बीच में नहीं जाना चाहता है जो आपसे 100 सवाल पूछेंगे।’’ 

फिल्म के ट्रेलर लांच के अवसर पर कंगना फिल्म में अपने चरित्र रानी लक्ष्मीबाई की वेशभूषा में नजर आई। उन्होंने कहा कि फिल्म के संवाद लेखक प्रसून जोशी ने उन्हें फिल्म का निर्देशन करने की सलाह दी।

यह फिल्म 25 जनवरी 2019 को सिनेमा घरों में प्रदर्शित होगी। इसी दिन रितिक रोशन की ‘सुपर 30’ और इमरान हाशमी की ‘चिट इंडिया’ भी प्रदर्शित होने वाली है।

Web Title: i do not like anything more than directing kangna

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे