रुखी त्वचा के लिए गुलाब जल का करें प्रयोग, कुछ यूं दमक उठेगा आपका चेहरा

By लोकमत समाचार ब्यूरो | Published: March 29, 2019 03:38 PM2019-03-29T15:38:57+5:302019-03-29T15:43:26+5:30

अगर आपकी त्वचा रूखी है तो हम आपको बताते हैं इसको दमकता हुआ बनाने के लिए क्या करना चाहिए-

how to use rose water to get rid of dry skin ish | रुखी त्वचा के लिए गुलाब जल का करें प्रयोग, कुछ यूं दमक उठेगा आपका चेहरा

रुखी त्वचा के लिए गुलाब जल का करें प्रयोग, कुछ यूं दमक उठेगा आपका चेहरा

गुलाब जल त्वचा के लिए काफी फायदेबंद होता है। अगर हम अपनी त्वचा की सही देखभाल नहीं करते हैं तो यह रुखी हो जाती है और बेजान दिखने लगती है। ऐसे अगर आपकी त्वचा पहले से शुष्क है तो आपको त्वचा का खास ख्याल रखना होता है। ऐसे में अगर आपकी त्वचा रूखी है तो हम आपको बताते हैं इसको दमकता हुआ बनाने के लिए क्या करना चाहिए-

क्या गुलाब जल त्वचा के लिए लाभदायक है? 

गुलाब जल अकेला त्वचा के लिए चमत्कार नहीं करने वाला है, लेकिन अन्य मॉइस्चराइजिंग इंग्रेडिएंट्स  के साथ मिलकर यह आपकी त्वचा को लंबे समय तक हाइड्रेटेड रखने में मदद करता है। जानते हैं ऐसे 4 उपाय-

1.सूखी त्वचा के लिए गुलाब जल

सबसे पहले अपने चेहरे को फेशियल क्लींजर से साफ करें। फिर कॉटन पैड को गुलाब जल में अच्छे से भीगोकर अपने चेहरे पर रख लें और कुछ देर के लिए छोड़ दें और  सूखने के बाद में चेहरे को मॉइस्चराइजर कर लें । ऐसा दिन में दो बार करें। चेहरे की सफाई, टोनिंग और मॉइस्चराइजिंग किसी भी स्किनकेयर रूटीन का एक अनिवार्य है। 

2. ग्लिसरीन, नींबू, और गुलाब जल

ग्लिसरीन, गुलाब जल, और नींबू के रस को मिलाएं और  एक साफ बोतल में स्टोर कर लें (अपने फ्रिज में स्टोर कर लें)सिक्के  के आकार के बराबर मिश्रण लें और इसे  चेहर और गर्दन पर लगाएं। ऐसा साफ हाथों से करें जब तक पूरी तरह त्वचा मिश्रण को सोख न ले तब तक मसाज करते रहें ऐसा हर रात करें । 

 3. मुल्तानी मिट्टी, दूध और गुलाब जल 

सबसे पहले चेहरे को फेस क्लींजर से धोएं। मुल्तानी मिटटी, दूध, और गुलाब जल को तब तक मिलाएं जब तक वह  चिकना पेस्ट न बन जाए और उस पेस्ट को अपने चेहरे पर लगाएं। 20 मिनट बाद चेहरे को ठंडे पानी से धो लें । ऐसा सप्ताह में 1 से 2 बार करें।
 
 4.चंदन और गुलाब जल

चेहरे को फेस क्लींजर से धोएं। चंदन पाउडर, तेल, और गुलाब जल को तब तक मिलाएं जब तक वह चिकना पेस्ट न बन जाए। इस मिश्रण को  चेहरे पर लागाएं और इसे 20 मिनट तक छोड़ दें फिर अपने चेहरे को ठन्डे पानी  से धोएं। ऐसा सप्ताह में 1-2 बार करें ।

Web Title: how to use rose water to get rid of dry skin ish

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे

टॅग्स :Fashionफैशन