कॉमेडी किंग के नाम से फेमस कपिल शर्मा अपने शो से फैंस के बीच छाए रहते हैं। कपिल के शो से नवजोत सिंह सिद्धू अलविदा कह चुके हैं। लेकिन हाल ही में एक वीडियो सामने आया है जिसके बाद ऐसा लग रहा है कि शो में सिद्धू वापस आ गए हैं। ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।
कुछ दिनों पहले ही लोगों के विरोध के बाद नवजोत सिंह सिद्धू को शो से निकाल दिया गया था। सिद्धू की जगह अब अर्चना पूरन सिंह ने ले ली है। शो के दौरान सिद्धू की जगह लेने पर अर्चना का कई बार मजाक भी बनाया जाता है। लेकिन अब शो में कुछ ऐसा कपिल ने किया है कि सबको अपनी ओर खींचने में कामयाब हुए हैं।
ये वीडियो सोशल मीडिया पर छाया हुआ है। आपतो बता दें कि कुछ समय पहले सिद्धू पाकिस्तान गए थे और पाकिस्तान को लेकर बयान दिया था। जिसके कारण कपिल शर्मा शो को लोगों ने ट्रोल किया था। लोगों ने शो से सिद्धू को हटाए जाने की मांग की थी। लोगों ने शो को बॉयकाट करने की बात कर कह दी थी। जिसके बाद प्रोड्यूसर्स ने सिद्धू को शो से हटाया था।