बर्थडे स्पेशल: इरशाद कामिल के लिखे ये 5 गाने यूट्यूब पर रहे सबसे हिट, जानें ऐसी ही कम सुनी बातें

By ऐश्वर्य अवस्थी | Published: September 5, 2018 10:39 AM2018-09-05T10:39:58+5:302018-09-05T10:39:58+5:30

पत्रकारिता से करियर की शुरुआत करने वाले शब्दों के जादूगर इरशाद कामिल का आज जन्मदिन है। वह आज सिनेजगत में अपनी एक अगल ही पहचान बता चुके हैं।

happy birthday irshad kamil: unkown facts about irshad kamil | बर्थडे स्पेशल: इरशाद कामिल के लिखे ये 5 गाने यूट्यूब पर रहे सबसे हिट, जानें ऐसी ही कम सुनी बातें

बर्थडे स्पेशल: इरशाद कामिल के लिखे ये 5 गाने यूट्यूब पर रहे सबसे हिट, जानें ऐसी ही कम सुनी बातें

शब्दों के जादूगर इरशाद कामिल  का आज हर कोई दीवाना है। शब्दों के बादशाह इरशाद का जन्मदिन है। इरशाद कामिल का जन्म एक मुस्लिम परिवार में 5 सितम्बर 1971 को पंजाब में हुआ था। कामिल ने हिंदी/उर्दू में पीएचडी की है। इरशाद के गानों पर आज 21वीं सदी की युवा पीढ़ी झूम रही है और वहीं, कुछ गानों की मासूमियत दिलों में उतर रही है। आइए जानते हैं इरशाद के जन्मदिन पर कुछ खास बातें-

बदलना चाहते थे नाम

जब इरशाद छोटे थे तो बचपन में उनको अपना नाम बिल्कुल भी पसंद नहीं था। खुद उन्होंने एक बार कहा था कि वह अपनी अम्मी को कहते थे कि अभी तो बोर्ड के पेपर नहीं हुए हैं आप मेरा नाम वसीम या फिर कुछ और रख दें ये नाम मुझे बहुत बुरा लगता है। लेकिन बड़े होने के बाद जब लिखने का शौक उभरा तब लगा कि इससे बेहतर नाम शायद कोई और हो ही नहीं सकता था।

पत्रकार थे इरशाद

इरशाद ने फिल्मों में लिखने से पहले अपने करियर की शुरुआत पत्रकार के तौर पर की थी। उन्होंने द ट्रिब्यून अखबार से अपने करियर की शुरुआत की और उसके बाद उन्होंने जनसत्ता अखबार बाद में ज्वाइन किया। लेकिन एक बार जब वह ऑफिस से घर आए तो उनको लगा कि पत्रकार बनना उनका सपना नहीं है। इसके बाद दूसरे ही दिन उन्होंने अपना इस्तीफा दे दिया।  जिसके कुछ दिन चंडीगढ़ में घुमक्कड़ी और थिएटर करने के दौरान यूं ही एक दिन लेख टंडन से मुलाकात हो गई और फिर सीरियल 'कहां से कहां तक' के लिए 22 दिन सेट पर बैठकर डायलॉग लिख

इरशाद का सिनेजगत में करियर
 
इरशाद ने शुरआती करियर में टेलीविजन शो के टाइटल ट्रैक लिखते थे। इसके बाद कामिल ने हिंदी सिनेमा में एंट्री फिल्म चमेली से की।    इसके बाद तो बॉलीवुड में हर कोई उनके साथ काम करने के लिए बैचन होने लगा।  उन्होंने कई फिल्मों के गाने लिखे जिसके लिए उन्हें कई अवार्ड्स से भी सम्मानित किया गया। कामिल को इम्तियाज अली की फिल्म रॉकस्टार के लिए फिल्म फेयर के अवार्ड से भी नवाजा जा चूका है। 


 तमाशा फिल्म अगर तुम साथ हो फैंस को खासा पसंद आया था। वहीं, युवाओं का धड़क बने इस गाने में दीपिका पादुकोण और रणबीर कपूर की केमिस्ट्री ने इस गाने में और भी जान डाल दी थी।

धनुष ने सोनम के अनोखे प्यार से सजी रांझणा फिल्म का तुम तक आज भी फैंस को इरशाद तक पहुंचाता है।

लव आज कल का आज दिन चढ़या को इरशाद ने गजब ही रूप में पेश किया था।इश्क की इबादत को कोई इतनी खूबसूरती से लिख दे, तो फिर उसे आखिर क्यों ना गुनगुनाया जाए यही कुछ इरशाद ने इस गाने से किया था

2017 में रिलीज हुई हैरी मेट सेजल भले पर्दे पर ना चली हो लेकिन फिल्म का गाना हवाएं, जिस तरह पॉपुलर हुआ, वो एक शानदार रिकॉर्ड है।

जब वी मेट के गाना  तुमसे ही दिन होता है गाना बहुत ही खूबसूरत शब्दों के साथ सजाया गया था। ये गाना आज भी फैंस को भाता है।

 

Web Title: happy birthday irshad kamil: unkown facts about irshad kamil

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे