हिजाब पहनने वाली दुनिया की पहली सुपरमॉडल ने अपने धर्म व आस्थाओं के चलते छोड़े फैशन शो, पढ़ें पूरी स्टोरी

By अनुराग आनंद | Published: November 27, 2020 03:30 PM2020-11-27T15:30:29+5:302020-11-27T18:49:50+5:30

हलीमा एडेन दुनिया की पहली हिजाब पहनने वाली सुपरमॉडल है।

Halima Aden World's first supermodel wearing hijab quits modelling over religious views | हिजाब पहनने वाली दुनिया की पहली सुपरमॉडल ने अपने धर्म व आस्थाओं के चलते छोड़े फैशन शो, पढ़ें पूरी स्टोरी

हलीमा एडेन (फाइल फोटो)

Next
Highlightsहलीमा एडेन ने कहा कि मॉडलिंग की वजह से कई बार उसे नमाज छोड़ना पड़ा था।अपने बीते समय व मॉडलिंग क्षेत्र में करियर बनाने के फैसले पर पश्चाताप करते हुए हलीमा ने इस क्षेत्र को छोड़ने का फैसला किया है।

नई दिल्ली:मॉडलिंग के क्षेत्र में हलीमा एडेन एक बेहद प्रसिद्ध नाम है। हलीमा को मॉडलिंग के क्षेत्र में दुनिया की पहली हिजाब पहनने वाली सुपरमॉडल के तौर पर जाना जाता है। अमेरिका की रहने वाली मॉडल हलीमा एडेन के दुनिया भर में करोड़ों फैंस व फॉलोवर हैं।

बीबीसी रिपोर्ट के मुताबिक, हलीमा एडेन इस समय 23 साल की है। अब हलीमा ने अपने धार्मिक आस्था के कारण मॉडलिंग क्षेत्र को छोड़ने का फैसला किया है। हलीमा का मानना है कि जिस मॉडलिंग की वजह से दुनिया भर में उसने नाम कमाए वह मॉडलिंग का पेशा अब उनके धार्मिक आस्था में रूकावट डाल रहा है।

बिकीनी मॉडल्सना मागे टाकत पूर्ण कपडे घालून तिने घडवला रॅम्पवर इतिहास! - Marathi News | Meet Halima Aden sports illustrated swimsuit issue features her wearing a hijab and burkini | Latest jarahatke

रिपोर्ट में बताया गया है कि अपने धार्मिक आस्था की वजह से ही हलीमा ने रनवे शोज छोड़ने की घोषणा की है। अमेरिका की रहने वाली हलीमा ने इस बारे में मीडिया से बात करते हुए कहा कि मैं इस पेशे में रहने के लिए खुद को दोषी मानती हूं...मैंने हमेशा अवसरों पर ध्यान दिया...इसके बदले मैंने इस बात को कभी नहीं सोचा कि मैं क्या खो रही हूं। 

इसके साथ ही हलीमा एडेन ने कहा कि कई बार मैंने इस पेशे में अवसरों को हाथ से नहीं जाने देने के लिए नमाज छोड़ी और बिना हिजाह के मॉडलिंग पर भी सहमति जताई।

इस तरह अपने पूर्व के फैसले पर पश्चाताप करते हुए इस सुपरमॉडल ने मॉडलिंग से खुद को अलग करने का ऐलान कर दिया है।

Web Title: Halima Aden World's first supermodel wearing hijab quits modelling over religious views

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ी हिंदी खबरों और देश दुनिया खबरों के लिए यहाँ क्लिक करे. यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा लाइक करे