रिलीज से पहले ही मुश्किल में फंसी अमिताभ बच्चन-आयुष्मान खुराना की 'गुलाबो सिताबो', कहानी चोरी करने का लगा आरोप

By अमित कुमार | Published: June 7, 2020 01:26 PM2020-06-07T13:26:48+5:302020-06-07T13:49:33+5:30

निर्देशन शूजित सरकार की फिल्म 'गुलाबो सिताबो' रिलीज से पहले ही बड़ी मुसीबत में फंसती नजर आ रही है। फिल्म की राइटर पर कहानी को चुराने का आरोप लगाया गया है।

Gulabo Sitabo writer accused of plagiarism production house calls allegation baseless | रिलीज से पहले ही मुश्किल में फंसी अमिताभ बच्चन-आयुष्मान खुराना की 'गुलाबो सिताबो', कहानी चोरी करने का लगा आरोप

(फोटो सोर्स- सोशल मीडिया)

Highlightsराजीव के बेटे आकीरा ने लीगल नोटिस भेज कर फिल्म की स्क्रिप्ट दिखाने की मांग की है।'गुलाबो सिताबो' की राइटर जूही चतुर्वेदी पर फिल्म की कहानी को चुराने का आरोप लगाया गया है।

अमिताभ बच्चन और आयुष्मान खुराना की फिल्म गुलाबो सिताबो इस महीने 12 जून को ऑनलाइन रिलीज किया जाएगा। इस फिल्म में आयुष्मान और अमिताभ के अलावा विजय राज और बृजेंद्र काला भी अहम रोल में दिखाई देंगे। फिल्म का निर्देशन शूजित सरकार ने किया है। ये अमिताभ बच्चन और आयुष्मान खुराना की साथ में पहली फिल्म है। वहीं शूजित सिरकार के साथ आयुष्मान ने दूसरी बार काम किया है। इससे पहले आयुष्मान और शूजित ने फिल्म विक्की डोनर में साथ काम किया था।

फिल्म रिलीज से पहले ही मुश्किल में फंसती दिखाई पड़ रही है। 'गुलाबो सिताबो' की राइटर जूही चतुर्वेदी पर फिल्म की कहानी को चुराने का आरोप लगाया गया है। वकील रिज़वान सिद्दीक़ी ने इसके खिलाफ शिकायत दर्ज करते हुए बताया कि यह कहानी राजीव अग्रवाल ने लिखी थी, जिसे जूही चतुर्वेदी ने चुरा लिया है। राजीव के बेटे आकीरा ने लीगल नोटिस भेज कर फिल्म की स्क्रिप्ट दिखाने की मांग की है।

डायरेक्टर शूजीत सरकार और प्रड्यूसर अरिजीत ध्रुव लहरी और राइटर जूही चतुर्वेदी को आकीरा ने लीगल नोटिस भेजा है। बता दें कि इससे पहले जूही पर कथित तौर पर फिल्म 'अक्टूबर' की स्क्रिप्ट चुराने का भी आरोप लगा था। इन आरोपों के बाद फिल्म निर्धारित समय पर रिलीज हो पाएगी या नहीं इस बात पर भी संशय बना हुआ है। 

बता दें कि गुलाबो सिताबो एक ड्रामा और कॉमेडी फिल्म परिवारिक फिल्म है। गुलाबो सिताबो का ट्रेलर फुल मसाला से भरपूर है। अमिताभ बच्चन और आयुष्मान खुराना ने खुद इस ट्रेलर को सोशल मीडिया पर शेयर किया था। ट्रेलर रिलीज होते ही फैंस के बीच छा गया और अब उम्मीद यही है कि फिल्म भी लोगों को पसंद आएगी।

Web Title: Gulabo Sitabo writer accused of plagiarism production house calls allegation baseless

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे