संपर्क कराएं, मैं उसकी पढ़ाई का खर्च उठाऊंगी, नीतीश कुमार से मदद मांगने वाले 11 वर्षीय सोनू के लिए आगे आईं अभिनेत्री गौहर खान

By अनिल शर्मा | Published: May 16, 2022 03:40 PM2022-05-16T15:40:04+5:302022-05-16T15:43:09+5:30

गौहर खान ने सोनू कुमार से संपर्क कराने के लिए लोगों से मदद मांगी है। साथ ही उन्होंने उसकी पढ़ाई का खर्च भी उठाने का वादा किया है।

Gauahar Khan want sponsor bihar sonu kumar education who sought help from Nitish Kumar | संपर्क कराएं, मैं उसकी पढ़ाई का खर्च उठाऊंगी, नीतीश कुमार से मदद मांगने वाले 11 वर्षीय सोनू के लिए आगे आईं अभिनेत्री गौहर खान

संपर्क कराएं, मैं उसकी पढ़ाई का खर्च उठाऊंगी, नीतीश कुमार से मदद मांगने वाले 11 वर्षीय सोनू के लिए आगे आईं अभिनेत्री गौहर खान

Highlightsछठी का छात्र सोनू निचली कक्षाओं के छात्रों को ट्यूशन पढ़ाता हैउसने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से अपनी शिक्षा के लिए मदद मांगी हैइस बीच अभिनेत्री गौहर खान ने उसकी पढ़ाई का पूरा खर्च उठाने की बात कही है

पटनाः बॉलीवुड अभिनेत्री गौहर खान बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से शिक्षा के लिए मदद मांगने वाले  11 वर्षीय छात्र सोनू कुमार से काफी प्रभावित हुई हैं। गौहर खान ने सोनू कुमार से संपर्क कराने के लिए लोगों से मदद मांगी है। साथ ही उन्होंने उसकी पढ़ाई का खर्च भी उठाने का वादा किया है।

गौरतलब है कि रविवार सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी वायरल हुआ जिसमें  मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से हाथ जोड़कर सरकारी स्कूल के जगह प्राइवेट स्कूल में नामांकन कराने की गुहार लगाने लगाते एक बच्चे को देखा गया। गौहर ने अपने ट्विटर खाते से बच्चे का वीडियो साझा किया है और उसकी खूब तारीफ की है।

गौहर खान ने लिखा- क्या उज्ज्वल लड़का है! क्या मुझे उसके किसी संपर्क का पता चल सकता है, मैं उसकी शिक्षा का खर्च उठाना चाहूंगी। यह लड़का अद्भुत है। उसके पास एक दृष्टि है, वह भविष्य है। कृपया मदद करें!

बता दें कि मुख्यमंत्री रविवार नालंदा जिले के हरनौत प्रखंड स्थित अपने पैतृक गांव कल्याण बिगहा पहुंचे थे। यहीं छठीं कक्षा का छात्र सोनू कुमार  मुख्यमंत्री को आवाज लगाने लगा। सर, सुनिये ना... सर सुनिये ना... । नीतीश उसकी आवाज सुन रुकते हैं और उसके करीब आते हैं तो वह कहता है- वह पढ़ना चाहता है, पर उसके अभिभावक पढ़ाते नहीं है। 

बच्चे ने कहा कि उसका पिता रणविजय यादव दही बेचने का काम करते है। उसकी कमाई के रुपए से शराब पी जाते हैं। गरीब परिवार से होने के कारण मध्य विद्यालय नीमा कौल के सरकारी स्कूल में पढ़ता है। बच्चे की बात सुन मुख्यमंत्री ने तुरंत अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए

 

Web Title: Gauahar Khan want sponsor bihar sonu kumar education who sought help from Nitish Kumar

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे