'एक औरत होने के नाते उसने बदतमीजी की सारी हदें पार कीं', लखनऊ ड्राइवर मामले में बोलीं गौहर खान

By अनिल शर्मा | Published: August 7, 2021 12:33 PM2021-08-07T12:33:45+5:302021-08-07T13:05:56+5:30

शुक्रवार को एयरपोर्ट पर पैपराजी से बात करते हुए गौहर खान ने कहा कि वीडियो में दिख रही महिला ने सारी हदें पार कर दीं और महिला होने का फायदा उठाया। अभिनेत्री ने आगे कहा कि उस व्यक्ति ने ऐसी परिस्थितियों में कैसे व्यवहार करना है, इस पर एक अनुकरणीय मानक स्थापित किया।

Gauahar Khan reaction on Lucknow cab driver case said Being a woman she crossed all limits of misbehavior | 'एक औरत होने के नाते उसने बदतमीजी की सारी हदें पार कीं', लखनऊ ड्राइवर मामले में बोलीं गौहर खान

'एक औरत होने के नाते उसने बदतमीजी की सारी हदें पार कीं', लखनऊ ड्राइवर मामले में बोलीं गौहर खान

Highlightsगौहर खान ने कहा कि वीडियो में दिख रही महिला ने सारी हदें पार कर दींअभिनेत्री ने कहा कि एक औरत होने के नाते उनसे इसका फायदा उठायाड्राइवर की तारीफ करते हुए गौहर ने कहा कि ऐसे पुरुषों की पूरे देश में जरूरत है

मुंबईः अभिनेत्री गौहर खान ने लखनऊ ड्राइवर मामले में प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि उस लड़की ने महिला होने का फायदा उठाया और बदतमीजी की सारी हदें पार कर दी। गौरतलब है कि पिछले हफ्ते लखनऊ में एक महिला का कैब ड्राइवर की पिटाई का वीडियो वायरल हुआ था। 

शुक्रवार को एयरपोर्ट पर पैपराजी से बात करते हुए गौहर खान ने कहा कि वीडियो में दिख रही महिला ने सारी हदें पार कर दीं और महिला होने का फायदा उठाया। अभिनेत्री ने आगे कहा कि उस व्यक्ति ने ऐसी परिस्थितियों में कैसे व्यवहार करना है, इस पर एक अनुकरणीय मानक स्थापित किया।

लड़की के बार-बार थप्पड़ मारने पर कैब ड्राइवर द्वारा प्रतिकार नहीं करने को लेकर गौहर खान ने आगे कहा कि यह उस इंसान की अच्छाई और सीख दिखाती है। इससे पता चलता है कि उसकी परवरिश कैसे हुई है। गौहर ने आगे कहा कि ऐसे पुरुषों की पूरे देश में जरूरत है। उस महिला ने क्या किया ... उसने औरत होने के नाते फायदा उठाया और उसने शालीनता की हदें पार कर दीं। मैं उस आदमी को सलाम करती हूं।

गौरतवब है कि घटना पिछले शनिवार की है जब कैब चालक सहादत अली ने लाल बत्ती पर लड़की के सामने अपनी कैब रोकी। लड़की ने गुस्से में ड्राइवर को बाहर निकाल कर उसकी पिटाई करने लगी। लड़की ने एक के बाद एक कई थप्पड़ें ड्राइवर के गाल पर जड़ दिए। इस घटना का सीसीटीवी फुटेज सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुआ, जिसके बाद उस लड़की को गिरफ्तार करने के लिए हैशटैग चल पड़ा।

कैब ड्राइवर ने पुलिस पर उत्पीड़न का आरोप लगाया और दावा किया कि उसे पुलिस स्टेशन से अपनी कैब छोड़ने के लिए ₹10,000 का भुगतान करने के लिए कहा गया था। हालांकि, वीडियो वायरल होने के बाद, महिला के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया और कृष्णानगर पुलिस स्टेशन के थाना प्रभारी (एसएचओ) महेश चंद्र दुबे को बुधवार को हटा दिया गया। दोनों पर भ्रष्टाचार का आरोप लगा था।

Web Title: Gauahar Khan reaction on Lucknow cab driver case said Being a woman she crossed all limits of misbehavior

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे