Gadar 2 Controversy: विवादों में घिरी सनी देओल गदर 2! फिल्म के एक सीन को लेकर जताई गई आपत्ति, जानें पूरा मामला

By अंजली चौहान | Published: June 8, 2023 12:54 PM2023-06-08T12:54:11+5:302023-06-08T12:58:31+5:30

सनी देओल और अमीषा पटेल स्टारर गदर एक सदाबहार फिल्म है जिसे आज भी फैंस काफी पसंद करते हैं। इसके सीक्वल, जिसे अभी फिल्माया जा रहा है, सोशल मीडिया पर शूट के एक वीडियो के वायरल होने के बाद विवादों में घिर गया है।

Gadar 2 Controversy Sunny Deol Gadar 2 surrounded in controversies Objection raised regarding a scene in the film know the whole matter | Gadar 2 Controversy: विवादों में घिरी सनी देओल गदर 2! फिल्म के एक सीन को लेकर जताई गई आपत्ति, जानें पूरा मामला

फाइल फोटो

Next
Highlights2001 में बनी 'गदर' के 22 साल बाद फिल्म का सीक्वल बना है गुरुद्वारे में अमीषा और सनी के शूट से गुरुद्वारे ने जताई आपत्ति एसजीपीसी की आपत्ति उस सीन पर है जिसमें वह गुरुद्वारे में रोमांस कर रहे हैं

Gadar 2 Controversy: बॉलीवुड की सुपरहिट फिल्मों में से एक गदर का दूसरा पार्ट जल्द सिनेमाघरों में आने वाला है। ऐसे में फिल्म के दूसरे पार्ट के लिए शूटिंग जारी है जिसमें सनी देओल और अमीषा पटेल मुख्य भूमिका में हैं।

फिल्म की शूटिंग अभी जारी ही थी कि इसका एक सीन सोशल मीडिया पर वायरल हो गया जिसके बाद विवाद खड़ा हो गया है। फिल्म को लेकर एक नया विवाद खड़ा होने के बाद ऐसा लगता है कि मेकर्स के लिए काफी मुश्किलें खड़ी होने वाली है।

दरअसल, सोशल मीडिया पर जिस सीन का वीडियो वायरल हुआ है उसमें सनी देओल और अमीषा पटेल गुरुद्वारे रोमांस करते नजर आ रहे हैं। इस सीन को लेकर ही शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (SGPC) ने निर्माताओं ने आपत्ति दर्ज कराई है। 

फिल्म के खिलाफ कार्रवाई की मांग करते हुए एसजीपीसी ने नाराजगी जताते हुए ट्विटर पर एक वीडियो शेयर किया। उन्होंने सनी को टैग करते हुए लिखा, 'हमने गदर 2 के आपत्तिजनक दृश्यों को गुरुद्वारा साहिब की सीमा के भीतर शूट करने पर कड़ी आपत्ति जताई।' वीडियो में एसजीपीसी के महासचिव गुरचरण सिंह ग्रेवाल ने सनी से पूजा स्थल में इस तरह के दृश्य फिल्माने के लिए सवाल किया। 

हालांकि, गदर 2 के निर्माताओं ने अभी तक विवाद पर प्रतिक्रिया नहीं दी है। इस बीच, पहला भाग सिनेमाघरों में फिर से रिलीज होने के लिए तैयार है। अनिल शर्मा निर्देशित यह फिल्म 9 जून को बड़े पर्दे पर प्रदर्शित होगी।

Web Title: Gadar 2 Controversy Sunny Deol Gadar 2 surrounded in controversies Objection raised regarding a scene in the film know the whole matter

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ी हिंदी खबरों और देश दुनिया खबरों के लिए यहाँ क्लिक करे. यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा लाइक करे