Friday OTT New Releases: 9 अगस्त को रिलीज हुईं ये फिल्में और वेब सीरीज, यहां देखें पूरी लिस्ट...
By संदीप दाहिमा | Published: August 9, 2024 02:47 PM2024-08-09T14:47:47+5:302024-08-09T14:47:47+5:30
Friday OTT New Releases 9 August 2024: इस वीकेंड पर ओटीटी पर कई फिल्में और वेब सीरीज रिलीज होने जा रही है, 9 अगस्त शुक्रवार के दिन कई फिल्में रिलीज हुई है, जिनमें पहले नंबर पर है, 'फिर आई हसीन दिलरुबा ' फिल्म में एक्ट्रेस तापसी पन्नू और विक्रांत मैसी नजर आ रहे हैं, इसे आप ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं।
9 August OTT Release Movies & Web Series: इस वीकेंड पर ओटीटी पर कई फिल्में और वेब सीरीज रिलीज होने जा रही है, 9 अगस्त शुक्रवार के दिन कई फिल्में रिलीज हुई है, जिनमें पहले नंबर पर है, 'फिर आई हसीन दिलरुबा ' फिल्म में एक्ट्रेस तापसी पन्नू और विक्रांत मैसी नजर आ रहे हैं, इसे आप ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं।
दूसरे नंबर पर है 'लाइफ हिल गई' (Life Hill Gayi) वेब सीरीज मिर्जापुर फेम दिव्येंदु शर्मा लीड रोल में हैं उनके साथ एक्ट्रेस कुशा कपिला है, इस वेब सीरीज के 6 एपिसोड हैं, इसे आप Disney + Hotstar पर देख सकते हैं।
तीसरे नंबर पर है 'ग्यारह ग्यारह' (Gyaarah Gyaarah) ये एक फैंटेसी थ्रिलर सीरीज है, इसमें कृतिका कामरा, राघव जुयाल, धैर्य करवा और आकाश दीक्षित समेत कई फेमस कलाकार हैं, ग्यारह ग्यारह को आप जी5 पर देख सकते हैं
चौथे नंबर पर है फिल्म 'चंदू चैंपियन' (Chandu Champion) एक्टर कार्तिक आर्यन इस फिल्म में पैरालंपिक गोल्ड मेडलिस्ट मुरलीकांत पेटकर की भूमिका में हैं इसके साथ ही फिल्म में विजय राज, भुवन अरोड़ा, यशपाल शर्मा, राजपाल यादव, अनिरुद्ध दवे और श्रेयस तलपड़े भी हैं, फिल्म चंदू चैंपियन को आप अमेजन प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं
पांचवें नंबर पर है 'द इंस्टिगेटर्स' (The Instigators) फिल्म की कहानी डकैती के आस-पास घूमती है, इसमें दो चोर बचने के लिए भागते हैं और उन्हें इसमें किन-किन मुशिकलों का सामना करना पड़ता है इसको दिखाया गया है, इसे आप एप्पल टीवी पर देख सकते हैं।