दिशा पाटनी बनीं फॉसिल इंडिया की ब्रांड एंबेसडर, कंपनी ने खास अंदाज में किया एक्ट्रेस का स्वागत

By मनाली रस्तोगी | Published: July 10, 2020 02:12 PM2020-07-10T14:12:09+5:302020-07-10T14:12:28+5:30

फॉसिल (Fossil) ने भारत में बॉलीवुड एक्ट्रेस दिशा पाटनी (Disha Patani) को अपना ब्रांड एंबेसडर बनाया है।

Fossil India announces Disha Patani as brand ambassador | दिशा पाटनी बनीं फॉसिल इंडिया की ब्रांड एंबेसडर, कंपनी ने खास अंदाज में किया एक्ट्रेस का स्वागत

फॉसिल की ब्रांड एंबेसडर बनीं दिशा पाटनी (फोटो सोर्स- इंस्टाग्राम)

Highlights'राधे' में नजर आने वाली हैं दिशा पटानीघड़ी बनाने वाली प्रतिष्ठित कंपनी फॉसिल की ब्रांड एंबेसडर बनीं दिशा पाटनी

घड़ी बनाने वाली प्रतिष्ठित कंपनी फॉसिल (Fossil) ने भारत में बॉलीवुड एक्ट्रेस दिशा पाटनी (Disha Patani) को अपना नया ब्रांड एंबेसडर घोषित किया है। ब्रांड ने हाल ही में लॉन्च किए गए अपने इंस्टाग्राम पेज पर दिशा का स्वागत किया। मालूम हो, दिशा से पहले एक्टर वरुण धवन (Varun Dhawan) भी फॉसिल का प्रमोशन करते हुए नजर आ रहे थे। वहीं, अब दिशा के जरिए कंपनी उनके फैन बेस तक पहुंचने का काम करेगी। 

फॉसिल ने शेयर की वीडियो

बता दें, फॉसिल ने अपने इंस्टाग्राम पेज पर दिशा पाटनी की एक वीडियो पोस्ट करते हुए कैप्शन में लिखा, 'रुकिए और मिलिए हमारी नई मेंबर से।' यही नहीं एक्ट्रेस ने भी अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक तस्वीर शेयर कर फॉसिल को टैग किया है। वहीं, भारत में फॉसिल ग्रुप के मैनेजिंग डायरेक्टर जॉनसन वर्गीज ने कहा, 'हमें गर्व है कि फॉसिल भारत में घड़ियों की श्रेणी में शीर्ष फैशन ब्रांडों में से एक बन गया है, जो युवा भारत की आकांक्षाओं को दर्शाता है।'

दिशा संग काम कर खुश है कंपनी

उन्होंने आगे कहा, 'कंपनी को दिशा पाटनी के साथ काम करने में काफी खुशी महसूस हो रही है, जोकि वास्तव में सहस्राब्दी भारत का प्रतिनिधित्व करती हैं। उनका आत्मविश्वास और जुनून उल्लेखनीय है। उनकी स्टाइल बेहद डायनामिक है और वो फॉसिल की आंतरिक आशावाद और प्रामाणिकता का प्रतीक है।' वहीं, एक्ट्रेस ने कहा, 'फॉसिल और मेरा स्टाइल सहज शैली की वकालत करते हुए व्यक्तित्व और विशिष्टता का जश्न मनाता है।'

'राधे' में नजर आएंगी दिशा पाटनी

दिशा पटानी के वर्क फ्रंट की बात करें तो उन्हें आखिरी बार फिल्म 'मलंग' में आदित्य रॉय कपूर के साथ देखा गया था। इसके अलावा वो फिल्म 'केटीना' और 'राधे' में नजर आने वाली हैं। 'राधे' में एक्ट्रेस सलमान खान (Salman Khan) के साथ दिखाई देंगी। ये फिल्म वैसे तो 22 मई 2020 को रिलीज होने वाली थी, लेकिन कोरोना वायरस (Coronavirus) के कारण फिल्म की रिलीज डेट को आगे बढ़ा दिया गया है। 

Web Title: Fossil India announces Disha Patani as brand ambassador

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे