अमेरिका की पूर्व प्रथम महिला मिशेल ओबामा पर बनी डॉक्यूमेंट्री 'Becoming' 6 मई को होगी रिलीज, टीजर किया गया पेश

By ऐश्वर्य अवस्थी | Published: April 28, 2020 12:30 PM2020-04-28T12:30:18+5:302020-04-28T12:38:32+5:30

अमेरिका की पूर्व प्रथम महिला मिशेल ओबामा (Michelle Obama) पर बनी बेहद गोपनीय डॉक्यूमेंट्री नेटफ्लिक्स (Netflix) पर छह मई से पूरी दुनिया में दिखाई जाएगी

Former first lady Michelle Obama's documentary 'Becoming' to debut on Netflix on May 6 | अमेरिका की पूर्व प्रथम महिला मिशेल ओबामा पर बनी डॉक्यूमेंट्री 'Becoming' 6 मई को होगी रिलीज, टीजर किया गया पेश

अमेरिका की पूर्व प्रथम महिला मिशेल ओबामा पर बनी डॉक्यूमेंट्री 'Becoming' 6 मई को होगी रिलीज, टीजर किया गया पेश

Highlightsअमेरिका की पूर्व प्रथम महिला मिशेल ओबामा (Michelle Obama) को भला कौन नहीं जानता है।मिशेल ओबामा पर एक डाक्यूमेंट्री पेश की जा रही है।

अमेरिका की पूर्व प्रथम महिला मिशेल ओबामा (Michelle Obama)  को भला कौन नहीं जानता है। मिशेल ओबामा पर एक डाक्यूमेंट्री पेश की जा रही है।मिशेल ओबामा (Michelle Obama) पर बनी बेहद गोपनीय डॉक्यूमेंट्री नेटफ्लिक्स (Netflix) पर छह मई से पूरी दुनिया में दिखाई जाएगी। इसका हर किसी को बेसब्री से इंतजार है। इस डाक्यूमेंट्री का टीजर हाल ही में रिलीज  कर दिया गया है।

खबर के अनुसार इस डॉक्यूमेंट्री का नाम मिशेल ओबामा के बेहद लोकप्रिय संस्मरण बीकमिंग के (Becoming) नाम पर ही है । साथ ही  इसमें उनके जीवन के पहलुओं को पेश किया जाएगा। बीकमिंग का निर्माण, सर्वश्रेष्ठ डॉक्यूमेंट्री फीचर ऑस्कर विजेता अमेरिकन फैक्टरी बनाने वाली निर्माता कंपनी हायर ग्राउंड ने किया है।

नेटफ्लिक्स ने बीकॉमिंग पर पहली नज़र पेश की है कि जिसमें उनसे जीवन के इस चरण में "नया ट्रैक" खोजने के लिए अपनी यात्रा की शुरुआत में फिलाडेल्फिया में युवा महिलाओं के साथ अपने जीवन पर चर्चा कर रहे हैं। ये डाक्यूमेंट्री 6 मई को पेश कर दी जाएगी।

यह कंपनी पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा और पूर्व प्रथम महिला की है जिनका नेटफ्लिक्स के साथ विशेष समझौता है. इस डॉक्यूमेंट्री के साथ चलचित्रकार नादिया हॉलग्रेन निर्देशन की दुनिया में कदम रख रही हैं। उन्हें ट्रबल द वॉटर पर अपने काम के लिए प्रसिद्धि प्राप्त है।

मिशेल ओबामा ने एक बयान में कहा, “जो महीने मैंने यात्रा करने, लोगों से मिलने और उनके साथ जुड़ने में बिताए, वे मेरे मन में यह विचार लेकर आए कि हममें क्या कुछ समान एवं वास्तविक है ।’’ पूर्व प्रथम महिला ने कोरोना वायरस वैश्विक महामारी पर भी बात की। उन्होंने कहा, “शांत चित्त या आशावान रहना इन दिनों मुश्किल है लेकिन मुझे उम्मीद है कि मेरी तरह आपको नादिया ने जो बनाया है उसे देखकर खुशी और थोड़ी सी राहत मिलेगी। क्योंकि वह असाधारण प्रतिभा की धनी हैं, ऐसी इंसान जिनकी शूटिंग के प्रत्येक हिस्से में बुद्धिमता और दूसरों के लिए करुणा दिखती है।

Web Title: Former first lady Michelle Obama's documentary 'Becoming' to debut on Netflix on May 6

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे