पाकिस्तान में गाना गा कर मुसीबत में फंसे मीका सिंह, ऑल इंडिया सिने वर्कर्स एसोसिएशन ने किया बैन

By ऐश्वर्य अवस्थी | Published: August 14, 2019 09:48 AM2019-08-14T09:48:09+5:302019-08-14T09:48:09+5:30

सिंगर मीका सिंह ने हाल ही में पाकिस्तान के एक कार्यक्रम में परफॉर्म किया है। जिसके बाद से वह विवादों में घिर गए हैं।

Following performance in Karachi, Mika Singh banned by All India Cine Workers Association | पाकिस्तान में गाना गा कर मुसीबत में फंसे मीका सिंह, ऑल इंडिया सिने वर्कर्स एसोसिएशन ने किया बैन

पाकिस्तान में गाना गा कर मुसीबत में फंसे मीका सिंह, ऑल इंडिया सिने वर्कर्स एसोसिएशन ने किया बैन

Highlightsजम्मू कश्मीर में हाल ही में धारा 370 खत्म की गई है।पाकिस्तान भारत से बौखलाया हुआ है, ऐसे में दोनों देशों के बीच तनाव की स्थिति बनी हुई है।

जम्मू कश्मीर में हाल ही में धारा 370 खत्म की गई है। जिससे पाकिस्तान भारत से बौखलाया हुआ है, ऐसे में दोनों देशों के बीच तनाव की स्थिति बनी हुई है। लेकिन इसी बीच आठ अगस्त को सिंगर मीका सिंह कराची में परफॉर्म करने पहुंचे थे। लेकिन अब मीका परेशानी में घिरते नजर आ रहे हैं।

 मीका ने पाकिस्तान के परवेज मुशर्रफ के करीबी माने आने वाले अदनान असद के यहां परफॉर्म किया है। कहा जा रहा है कि इस कार्यक्रम में आईएसआई के अधिकारी और दाउद के परिवार के लोग भी शामिल हुए थे। इसके बाद से हर एक तरफ मीका की जमकर आलोचना की जा रही है।

 लेकिन अब मीका इस कारण से मुसीबत में फंसते नजर आ रहे हैं। हाल ही में ऑल इंडिया सिने वर्कर्स एसोसिएशन ने मीका पर बैन लगा दिया है। साथ ही भारतीय फिल्म इंडस्ट्री से बॉयकॉट करने का फैसला भी लिया है। अगर ऐसा वाजिव होता है तो अब बॉलीवुड में मीका सिंह पर बैन लग जाएगी। 

ये कहना गलत नहीं होगी कि एक कार्यक्रम के कारण मीका ने अपने लिए बड़ी मुसीबत को मोल ले लिया है।मीका कराची में परवेज मुशर्रफ के रिश्तेदार की बेटी की मेंहदी के फंक्शन में पहुंचे थे। खबर के अनुसार जनरल परवेज मुशर्रफ के रिश्तेदार असद ने अपनी बेटी सेलिना की मेहंदी रस्म पर मीका सिंह नाइट का आयोजन किया था।


 ये कार्यक्रम 8 अगस्त को हुआ था। खबरों की मानें तो इसमें पुलिस अधिकारियों और यांदाद और स्टार क्रिकेटरों के परिवार को कार्यक्रम में आमंत्रित किया गया था। पाकिस्तानी अधिकारियों के साथ असद की नजदीकी की पुष्टि की है लेकिन दाऊद के परिवार से उनकी नजदीकी के संबंध में उन्हें कोई जानकारी नहीं थी।

मीका सिंह अक्सर ही अपने बयानों को लेकर कंट्रोवर्सी में रहते हैं। मीका सिंह अक्सर ही अपने बयानों को लेकर कंट्रोवर्सी में रहते हैं। लोगों को उनका पाकिस्तान जाना पसंद नहीं आया तभी तो लोगों का गुस्सा इस पर फूट पड़ा है। 

Web Title: Following performance in Karachi, Mika Singh banned by All India Cine Workers Association

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे