'सिंघम जैसी फिल्मों से समाज को गलत संदेश जाता है' - बॉम्बे हाई कोर्ट के जज गौतम पटेल

By शिवेन्द्र कुमार राय | Published: September 23, 2023 11:42 AM2023-09-23T11:42:53+5:302023-09-23T11:44:13+5:30

मुंबई में भारतीय पुलिस फाउंडेशन द्वारा अपने वार्षिक दिवस और पुलिस सुधार दिवस के अवसर पर आयोजित एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए बॉम्बे हाई कोर्ट के जज गौतम पटेल ने कहा कि 'सिंघम' जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्में गलत मिसाल कायम करती हैं और खतरनाक संदेश भेजती हैं।

Films like Singham send a wrong message to the society Bombay High Court Judge Gautam Patel | 'सिंघम जैसी फिल्मों से समाज को गलत संदेश जाता है' - बॉम्बे हाई कोर्ट के जज गौतम पटेल

'सिंघम' अभिनेता अजय देवगन की एक फिल्म है

Highlights बॉम्बे हाई कोर्ट के जज गौतम पटेल ने फिल्मों में पुलिस के किरदार को लेकर चिंता जताईकहा- सिंघम जैसी फिल्मों से समाज को गलत संदेश जाता हैकहा- पुलिसकर्मी द्वारा तत्काल न्याय देने की सिनेमाई कल्पना सही नहीं

मुंबई: किसी फिल्म में स्क्रीन पर गुंडों और अपराधियों को अकेले ही सबक सिखाता पुलिस का किरदार निभा रहा अभिनेता दर्शकों को खूब पसंद आता है। ऐसी ही कहानियों पर हाल में बनी सिंघम, सिंबा और सूर्यवंशी जैसी  फिल्में हिट भी रही थीं। लेकिन बॉम्बे हाई कोर्ट के जज गौतम पटेल इसे समाज के लिए सही नहीं मानते।

मुंबई में भारतीय पुलिस फाउंडेशन द्वारा अपने वार्षिक दिवस और पुलिस सुधार दिवस के अवसर पर आयोजित एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए बॉम्बे हाई कोर्ट के जज गौतम पटेल ने कहा कि 'सिंघम' जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्में गलत मिसाल कायम करती हैं और खतरनाक संदेश भेजती हैं। 

न्यायमूर्ति गौतम पटेल ने कहा, "फिल्मों में, पुलिस उन न्यायाधीशों के खिलाफ लड़ती दिखती है, जिन्हें विनम्र, डरपोक, मोटे चश्मे वाले और अक्सर बहुत खराब कपड़े पहने हुए दिखाया जाता है। वे आरोप लगाते हैं कि अदालतें दोषियों को छोड़ देती हैं और नायक पुलिसकर्मी अकेले ही न्याय करता है।"

न्यायमूर्ति पटेल ने कहा कि एक नायक पुलिसकर्मी द्वारा तत्काल न्याय देने की सिनेमाई कल्पना ने न केवल समाज में एक गलत संदेश भेजा है बल्कि कानून की उचित प्रक्रिया के पालन करने के बजाय अधीरता को बढ़ावा दिया है।

न्यायमूर्ति पटेल ने विशेष रूप से सिंघम फिल्म का जिक्र करते हुए कहा कि इस फिल्म में एक दृस्य को दिखाया गया है जहां पूरी पुलिस प्रकाश राज द्वारा निभाए गए एक राजनेता के किरदार के खिलाफ उतर आती है और दिखाती है कि अब न्याय मिल गया है। लेकिन मैं पूछता हूं, क्या मिल गया है न्यायमूर्ति पटेल ने कहा कि सोचना चाहिएकि वह संदेश कितना खतरनाक है।

बता दें कि सिंघम अभिनेता अजय देवगन की एक फिल्म है जिसमें उन्होंने पुलिस अधिकारी का किरदार निभाया है जिसका नाम सिंघम है। सिंघम अपराधी से नेता बने एक विलेन को अकेले ही सबक सिखाता है। फिल्म में कहीं भी अपराध से निपटने के लिए न्यायपालिका की भूमिका का जिक्र नहीं किया गया है। न्यायमूर्ति गौतम पटेल ने इसी को लेकर अपनी चिंता जताई।

Web Title: Films like Singham send a wrong message to the society Bombay High Court Judge Gautam Patel

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे