श्रीदेवी के निधन के इतने दिनों बाद सतीश कौशिक ने मांगी उनसे माफी, जानिए क्या है मामला?

By ऐश्वर्य अवस्थी | Published: April 16, 2018 04:19 PM2018-04-16T16:19:58+5:302018-04-16T16:19:58+5:30

इस साल दुनिया छोड़ी चुकी अभिनेत्री श्रीदेवी की फिल्म 'रूप की रानी चोरों का राजा' को आज 25 साल पूरे हो चुके हैं।

film roop ki rani choro ka raja satish kaushik apologises for 25 years old mistake boney kapoor sridevi | श्रीदेवी के निधन के इतने दिनों बाद सतीश कौशिक ने मांगी उनसे माफी, जानिए क्या है मामला?

श्रीदेवी के निधन के इतने दिनों बाद सतीश कौशिक ने मांगी उनसे माफी, जानिए क्या है मामला?

मुंबई, 16 अप्रैल:  इस साल दुनिया छोड़ी चुकी अभिनेत्री श्रीदेवी की फिल्म 'रूप की रानी चोरों का राजा' को आज 25 साल पूरे हो चुके हैं। ऐसे में आज श्रीदेवी को हर कोई याद कर रहा है। ये फिल्म उस समय के बजट की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म कही जाती है, जो बॉक्स ऑफिस में बुरी तरह फ्लॉप रही थी। 

इसी फिल्म के जरिए सतीश कौशिक ने बतौर डायरेक्टर डेब्यू किया था। ऐसे में अब श्रीदेवी के निधन के बाद जब आज फिल्म को 25 साल हो गए हैं जो सतीश कौशिक ने माफी मांगी है।

उन्होंने ट्वीट कर फिल्म का पोस्टर शेयर किया जिसमें अनिल कपूर, श्रीदेवी, जैकी श्रॉफ और अनुपम खेर नजर आ रहे हैं। फोटो के साथ सतीश कौशिक ने लिखा- 25 साल पहले बॉक्स ऑफिस पर यह असफल हुई लेकिन यह मेरा पहला बच्चा था और हमेशा दिल के करीब रहेगा।  मैडम श्रीदेवी को याद करते हुए मैं बोनी कपूर से माफी मांगता हूं जिन्होंने मुझे एक ब्रेक दिया लेकिन फिल्म के बाद सब खराब हो गया। 

वहीं, अनुपम खेर ने भी इस फिल्म के पोस्टर को पोस्ट करते हुए श्रीदेवी को याद किया है। अनुपम खेर ने लिखा- रूप की रानी चोरों का राजा, जिसने आज 25 साल पूरे कर लिए मेरी इसके साथ कई अच्छी यादें जुड़ी है। 'शैतान की कसम' इस फिल्म से जुड़े रहने पर मुझे हमेशा गर्व रहेगा। कुछ नाकामयाबियों में कई कामयाबी की कहानी छिपी होती हैं। 

Web Title: film roop ki rani choro ka raja satish kaushik apologises for 25 years old mistake boney kapoor sridevi

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे