Fathers Day 2019: पिता के लाड-प्यार से भरी हुईं है ये बॉलीवुड फिल्में, जिनको देख नम हो जाएंगी आपकी आंखें

By ऐश्वर्य अवस्थी | Published: June 16, 2019 12:01 PM2019-06-16T12:01:25+5:302019-06-16T12:04:07+5:30

फिल्मों में पिता का बेशुमार प्यार और उनका स्नेह जरूर देखने को मिलता है। इन फिल्मों के जरिए दिखाया गया है कि पिता का रिश्ता जीवन में कितना अनमोल होता है। आज हम ऐसी ही फिल्मों के बारे में बात करेंगे।

Fathers day 2019 top bollywood movies based on father and son relationship | Fathers Day 2019: पिता के लाड-प्यार से भरी हुईं है ये बॉलीवुड फिल्में, जिनको देख नम हो जाएंगी आपकी आंखें

Fathers Day 2019: पिता के लाड-प्यार से भरी हुईं है ये बॉलीवुड फिल्में, जिनको देख नम हो जाएंगी आपकी आंखें

Highlights हर फिल्म में पिता के प्यार को बखूबी पर्दे पर पेश किया गया है।बॉलीवुड में इसी अनमोल इंसान के ऊपर कई फिल्में बनी हैं।

पिता एक ऐसा शब्द है जो आपकी हर फरमाइश को पूरा करने का काम करता है। जिसकी कमी कोई पूरा नहीं कर सकता है। बॉलीवुड में इसी अनमोल इंसान के ऊपर कई फिल्में बनी हैं। हर फिल्म में पिता के प्यार को बखूबी पर्दे पर पेश किया गया है। इन फिल्मों में पिता का बेशुमार प्यार और उनका स्नेह जरूर देखने को मिलता है। इन फिल्मों के जरिए दिखाया गया है कि पिता का रिश्ता जीवन में कितना अनमोल होता है। आज हम ऐसी ही फिल्मों के बारे में बात करेंगे।

102 नॉट आउट

अमिताभ बच्चन और ऋषि कपूर की फिल्म 102 नॉट आउट का नाम इस लिस्ट में नया शामिल है। इस फिल्म में पिता और बेटे के रिश्ते को बहुत की प्यार भरे अंदाज में पर्दे पर पेश किया गया था। ये फिल्म हर बेटे और बेटी के दिल को छुएगी। फिल्म देखते हुए आपकी आंखे भी नम हो जाएंगी।

दंगल

पूरी दुनिया में कमाई का नया इतिहास रचने वाली फिल्म 'दंगल' महावीर फोगट' जो पूर्व नेशनल लेवेल के पहलवान रह चुके है उनके जीवन पर आधारित है। फिल्म में दिखाया गया था कि किस तरह से एक पिता अपनी बेटियों को बेटों के बराबर प्यार देता है और पहलवान बनाता है।

शिवाय

अजय देवगन की फिल्म शिवाय पिता और बेटी के रिश्ते पर आधारित फिल्म है। अजय देवगन ने ही इस फिल्म में   सह निर्माण और निर्देशन किया है। यह फिल्म 28 अक्टूबर 2016 को रिलीज हुई थी। इस फिल्म में गूंगी बेटी और पिता के प्यार को बहुत ही खूबसूरती से पेश किया गया था।

मैं ऐसा ही हूं

2005 में आई अजय देवगन और सुष्मिता सेन की फिल्म 'मैं ऐसा ही हूं' में अजय एक मानसिक रोगी पिता हैं जो अपनी बेटी को अपनी कस्टडी में लेने के लिए जान लगा कर लड़ता है और कोर्ट में साबित कर देता है की वो अपनी बेटी की ज़िम्मेदारी उठाने वाला एक बेहतर पिता बन सकता है, फिल्म का गाना पापा मेरे पापा बहुत फेमस हुआ था।

पीकू

बूढ़े पिता के संघर्ष की कहानी कहती साल 2015 में आई शुजीत सरकार की फिल्म 'पीकू' ने बहुत कमाई की थी। फिल्म में दिखाया गया था कि किस तरह से एक पिता को उसकी बेटी संभालती है और शादी तक नहीं करती है।

पा
साल 2009 में अमिताभ, अभिषेक और विद्या बालन अभिनीत फिल्म 'पा' ने सिनेमा जगत के कई रिकार्ड्स तोड़े जब प्रोजेरिया से पीड़ित बेटे का किरदार निभाया अमिताभ बच्चन ने और उसके पिता का किरदार खुद उनके बेटे अभिषेक ने निभाया।
 

Web Title: Fathers day 2019 top bollywood movies based on father and son relationship

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे