बॉलीवुड फ्लैशबैक: राजेश खन्ना के साथ काम करने वाली फरीदा जलाल ने छोटे पर्दे पर भी किया था कमाल

By ऐश्वर्य अवस्थी | Published: May 18, 2018 05:22 AM2018-05-18T05:22:12+5:302018-05-18T05:22:12+5:30

बॉलीवुड में अभिनेत्री के बाद मां तक का किरदार निभाने वाली फरीदा जलाल का अपने समय की मशहूर सहअदाकारा रही हैं।

farida jalal birthday special: farida jalal known facts | बॉलीवुड फ्लैशबैक: राजेश खन्ना के साथ काम करने वाली फरीदा जलाल ने छोटे पर्दे पर भी किया था कमाल

बॉलीवुड फ्लैशबैक: राजेश खन्ना के साथ काम करने वाली फरीदा जलाल ने छोटे पर्दे पर भी किया था कमाल

मुंबई, 18 मईः बॉलीवुड में अभिनेत्री के बाद मां तक का किरदार निभाने वाली फरीदा जलाल बॉलीवुड इंडस्ट्री की जानी मानी अभिनेत्रियों में से एक है, फरीदा जलाल ने तकरीबन बॉलीवुड की 200 से भी अधिक फिल्मों में काम किया है। फरीदा जलाल ने बॉलीवुड के अलावा भी और जगह काम किया है। उन्होंने तमिल, तेलगु और इंग्लिश फिल्मों में भी काम किया था। इतना ही नहीं शरारत जैसे टीवी सीरियल में भी उन्होंने बेतरीन अभिनय को पेश किया था।

राजेश खन्ना के साथ की थी फिल्म

अपने करियर कि शुरुआत तो 1960 में ही कर ली थी, लेकिन उन्हें पहली फिल्म 1967 में तकदीर मिली थी।  फरीदा जलाल सुपरस्टार राजेश खन्ना के साथ भी अभिनेत्री के रूप में काम कर चुकी हैं। राजेश के साथ के उनके काम को जमकर पसंद भी किया गया था, लेकिन उन्होंने बॉलीवुड में सपोर्टिंग के रोल ज्यादा किये है, इसी लिए उन्हें सपोर्टिंग रोल के लिए ज्यादा जाना जाता है।

फरीदा की शादी

बॉलीवुड अभिनेत्री फरीदा जलाल ने अभिनेता तारेरेज बरमवार के साथ 1978 में शादी की थी, लेकिन फरीदा के पति की 2003 में मौत हो गयी थी, अब ये अपने बेटे के साथ ही रहती है। फरीदा की इस वक़्त उम्र तकरीबन 69 साल हो गयी है, समय के साथ साथ उनके शरीर में भी काफी बदलाव आ गए हैं, अपने जमाने में उनकी बॉलीवुड की खूबसूरत अभिनेत्रियों में शुमार था, लेकिन वह इस समय काफी बूढ़ी हो गयी हैं और अब फरीदा जलाल को चलने फिरने में काफी दिक्कत रहती है।
 
मौत की उड़ी अफवाल

कुछ समय पहले फरीदा की मौत की खबरें जमकर उड़ी थीं। सोशल मीडिया पर छा गया था कि फरीदा की मौत हो गई है। अंत में उनको खुद इन खबरों का खंडन करना पड़ा था। उन्होंने कहा था कि मैं नहीं जानती ये अफवाह कहां से फैली। पहले तो ये सुनकर मैं सिर्फ हंसी, लेकिन इसके बाद करीब 30 मिनट तक मेरा फोन लगातार बजता रहा। हर कोई मेरी सेहत के बारे में जानना चाहता था। ये काफी तकलीफदेह था।'

अभिनेत्री का करियर

हिंदी फ़िल्मो के साथ-साथ तेलुगु, तमिल, और इंग्लिश फिल्मों में भी काम किया है| फरीदा ने अपने कॅरियर की शुरुआत फिल्म 'तक़दीर' (1967) से की| 'पारस', 'दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे', 'राजा हिंदुस्तानी' इन फिल्मों में फरीदा के किरदार को बहुत पसंद किया गया।

लोकमत न्यूज के लेटेस्ट यूट्यूब वीडियो और स्पेशल पैकेज के लिए यहाँ क्लिक कर सब्सक्राइब करें!

Web Title: farida jalal birthday special: farida jalal known facts

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे