फरहान अख्तर अब स्वास्थ्य कर्मियों की मदद को आए आगे, एक हजार पीपीई किट की दान

By ऐश्वर्य अवस्थी | Published: May 8, 2020 07:10 AM2020-05-08T07:10:16+5:302020-05-08T07:18:35+5:30

फरहान अख्तर ने अपने ट्विटर अकाउंट से एक वीडियो शेयर करते हुए खुलासा किया कि उन्होंने सरकारी अस्पतालों में व्यक्तिगत रूप से 1000 पीपीई किट का योगदान दिया है

farhan akhtar donates 1-000 ppe kits to government hospital | फरहान अख्तर अब स्वास्थ्य कर्मियों की मदद को आए आगे, एक हजार पीपीई किट की दान

फरहान ने दी पीपीटी किट (फाइल फोटो)

Highlights फऱहान अख्तर भी कोरोना की जंग में मदद के लिए आगे आए हैंसरकार के साथ बॉलीवुड सेलेब्स भी जमकर मदद कर रही है

कोरोना वायरस दिन पर दिन बढ़ता जा रहा है। लॉकडाउन दो हफ्ते और बढ़ा दिया गया हैं। अभी भी देश में लॉकडाउन का कारण ही कुछ हद तक स्थिति संभली हुई है। कोरोना के कारण लोगों की आर्थिक स्थिति बेहद कमजोर हो गई है।  ऐसे में सरकार के साथ बॉलीवुड सेलेब्स भी जमकर मदद कर रही है। अब फरहान अख्तर भी स्वास्थ्य कर्मियों की मदद के लिए आगे आए हैं।

फऱहान अख्तर भी कोरोना की जंग में मदद के लिए आगे आए हैं। फरहान अख्तर ने गुरुवार को घोषणा करते हुए बताया कि उन्होंने फ्रंटलाइन वर्कस की मदद के लिए 1000 व्यक्तिगत सुरक्षा उपकरण (पीपीई) किट का योगदान दिया है। इसके साथ ही उन्होंने लोगों से कोविड-19 के खिलाफ उनकी लड़ाई को आसान बनाने में मदद करने का आग्रह किया।

फरहान अख्तर ने अपने ट्विटर अकाउंट से एक वीडियो शेयर करते हुए खुलासा किया कि उन्होंने सरकारी अस्पतालों में व्यक्तिगत रूप से 1000 पीपीई किट का योगदान दिया है और साथ ही लोगों से अपील की है कि वे जितना हो सके उतना दान करें। फरहान ने बताया कि हर पीपीई किट की कीमत 650 रुपये है, और अस्पतालों में इनकी सबसे ज्यादा जरूरत है। अभिनेता ने कहा कि मदद करने वाले हर शख्स को व्यक्तिगत रूप से धन्यवाद देंगे।


फरहान लगातार लोगों कोरोना वायरस को लेकर जागरुक कर रहे हैं। बीते दिनों उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक कविता को शेयर किया था। इसमें वो कहते हैं, चेहरों पर अपने मास्क पहन रहे हो.. तो जिंदा हो तुम। हाउसपार्टी पर यारों से बात कर रहे हो.. तो जिंदा हो तुम। छीकों के झोकों से दूर रहना सीखो तुम। भीड़ों में शामिल होने को नहीं कहना सीखो तुम। हर इंसान से मिलो तुम बंद किए अपनी बाहें। जो पॉकेट में सेनिटाइजर रख रहे हो तो जिंदा हो तुम। चेहरों पर जो मास्क पहन रहे हो तो जिंदा हो तुम।'

फरहान खान एक भारतीय बॉलीवुड अभिनेता, निर्देशक,निर्माता, लेखक, पार्श्व गायक हैं।  यूँ कहे तो फरहान बॉलीवुड के मल्टी टैलेंटेड कलाकार हैं।  हर चीज़ में उम्दा। बहुत ही कम समय में फराहन ने अपनी कड़ी मेहनत से खुद को फ़िल्मी दुनिया में स्थापित किया है, और साथ ही वह बॉलीवुड के सफल निर्माता-निर्देशक भी हैं।
 

Web Title: farhan akhtar donates 1-000 ppe kits to government hospital

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे