coronavirus को रोकने के लिए फराह खान ने लोगों से की ये खास अपील, कहा- मेरा धर्म और मेरा देश कहना बंद करो, अब तो...

By अमित कुमार | Published: March 18, 2020 05:45 PM2020-03-18T17:45:46+5:302020-03-18T17:45:46+5:30

कोरोना वायरस को लेकर बॉलीवुड एक्टर-डायरेक्टर संजय खान की बेटी और जूलरी डिजाइनर फराह खान अली ने सोशल मीडिया पर लोगों से एक खास अपील की है।

Farah Khan Ali Tweet Over Coronavirus said people to come together and fight this situation | coronavirus को रोकने के लिए फराह खान ने लोगों से की ये खास अपील, कहा- मेरा धर्म और मेरा देश कहना बंद करो, अब तो...

(फोटो सोर्स- ट्विटर)

Highlightsफराह खान अली ने लोगों से एक साथ मिलकर कोरोना वायरस से लड़ने की सलाह दी हैं।दिल्ली में संक्रमण के अब तक 10 मामले सामने आए हैं जिनमें एक विदेशी शामिल हैं जबकि उत्तर प्रदेश में एक विदेशी समेत 16 मामले दर्ज किए गए हैं।

कोरोना वायरस को लेकर दुनिया भर में भय का माहौल है। इस महामारी के संक्रमण में आने वाले लोगों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। भारत में कोरोना वायरस संक्रमण के 10 नए मामले सामने आने के बाद इस घातक विषाणु से संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 147 हो गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि इन मामलों में दिल्ली, कर्नाटक और महाराष्ट्र में जान गंवाने वाले तीन लोग और 25 विदेशी नागरिक भी शामिल हैं। 

कोरोना वायरस को लेकर बॉलीवुड एक्टर-डायरेक्टर संजय खान की बेटी और जूलरी डिजाइनर फराह खान अली ने सोशल मीडिया पर लोगों से एक खास अपील की है। फराह खान अली ने लोगों से एक साथ मिलकर कोरोना वायरस से लड़ने की सलाह दे रही हैं। फराह खान अली ने ट्वीट करते हुए लिखा, 'कोरोना वायरस हमें यह समझाने का काम करती हैं कि जब प्लेनेट के दूरस्थ कोने में कुछ होता है तो यह सभी पर बराबर का प्रभाव छोड़ती है।'

उन्होंने आगे लिखा, ' हम अपना देश, अपना धर्म, अपनी जाति के बारे में सोचना छोड़कर एक साथ खड़े होकर लड़ने का है। यह समय है कि हम पूरा प्लेनेट को अपना समझें। सोशल मीडिया पर फराह खान का यह ट्वीट खूब सुर्खियां बटोर रहा है। इसके साथ ही लोग इस पर जमकर कमेंट्स भी कर रहे हैं। 

बता दें कि दिल्ली में संक्रमण के अब तक 10 मामले सामने आए हैं जिनमें एक विदेशी शामिल हैं जबकि उत्तर प्रदेश में एक विदेशी समेत 16 मामले दर्ज किए गए हैं। महाराष्ट्र में तीन विदेशियों समेत 41 मामले सामने आए हैं जबकि केरल में दो विदेशी नागरिकों समेत 27 मामले दर्ज किए गए हैं। कर्नाटक में कोरोना वायरस के 11 मरीज हैं। 

Web Title: Farah Khan Ali Tweet Over Coronavirus said people to come together and fight this situation

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे