एक्स रोडीज निहारिका तिवारी को मिली गला काटने की धमकी, वीडियो शेयर कर की थी उदयपुर हत्याकांड की निंदा

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: July 2, 2022 08:55 PM2022-07-02T20:55:02+5:302022-07-02T20:57:12+5:30

छत्तीसगढ़ के अत्यधिक नक्सल प्रभावित जिले दंतेवाड़ा की रहने वाली निहारिका ने एक वीडियो पोस्ट कर उदयपुर की घटना की निंदा की थी, जिसके बाद से उन्हें इस तरह की धमकियां मिलनी शुरू हो गई हैं।

EX-Roadies Niharika Tiwari received threat, shared the video and condemned the Udaipur incident | एक्स रोडीज निहारिका तिवारी को मिली गला काटने की धमकी, वीडियो शेयर कर की थी उदयपुर हत्याकांड की निंदा

एक्स रोडीज निहारिका तिवारी को मिली गला काटने की धमकी, वीडियो शेयर कर की थी उदयपुर हत्याकांड की निंदा

Highlightsनिहारिका ने एक वीडियो पोस्ट कर उदयपुर की घटना की निंदा की थीजिसके बाद से उन्हें इस तरह की धमकियां मिलनी शुरू हो गईंवीडियो में कहा था कि हम हिंदू भगवान शिव के नाम पर हत्या नहीं करते

रायपुर: लोकप्रिय टीवी शो एमटीवी रोडीज की पूर्व प्रतियोगी निहारिका तिवारी को राजस्थान के उदयपुर में कन्हैया लाल की नृशंस हत्या की निंदा करने के लिए अपने इंस्टाग्राम अकाउंट और अन्य सोशल मीडिया अकाउंट पर जान से मारने की धमकी मिली है। छत्तीसगढ़ के अत्यधिक नक्सल प्रभावित जिले दंतेवाड़ा की रहने वाली निहारिका ने एक वीडियो पोस्ट कर उदयपुर की घटना की निंदा की थी, जिसके बाद से उन्हें इस तरह की धमकियां मिलनी शुरू हो गई हैं।

उन्होंने अपनी वीडियो पोस्ट में कहा था कि वह पूरी तरह से धर्म के नाम पर किसी की हत्या के खिलाफ हैं। उन्होंने कहा था कि हम हिंदू भगवान शिव के नाम पर हत्या नहीं करते हैं। ऐसा कभी नहीं सुना था कि हिंदू ने शिव के लिए किसी का वध किया हो। नुपुर शर्मा ने जो भी ईशनिंदा टिप्पणी की थी, उसके बाद उन्हें सस्पेंड कर दिया गया था, शिवजी के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी करने वालों का क्या। शिवलिंग के खिलाफ कई आपत्तिजनक टिप्पणियां की गईं, इससे हमें गुस्सा भी आया।

मॉडल ने कहा था कि लोग प्रधानमंत्री मोदी को धमकियां दे रहे हैं, यह सही नहीं है। निहारिका द्वारा 30 जून को वीडियो पोस्ट करने के बाद, उसे लगातार कुछ अज्ञात इंस्टाग्राम और अन्य सोशल मीडिया उपयोगकर्ताओं द्वारा अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर गला काटने सहित जान से मारने की धमकी मिल रही हैं।

कुछ ने तो उसे धमकी भी दी कि उसकी उलटी गिनती शुरू हो गई है और जल्द ही उसका नंबर आ जाएगा। मीडिया से बात करते हुए टीवी मॉडल ने का कि उन्हें गुमनाम धमकी भरे कॉल भी आ रहे हैं, लेकिन वह डरती नहीं है। निहारिका फिलहाल इंडोनेशिया में है और एक फिल्म की शूटिंग में व्यस्त है। वहीं जान से मारने की धमकी के मुद्दे पर आईजी बस्तर (रेंज) सुंदरराज पी ने कहा, 'मैं ऐसी घटनाओं से अनजान हूं लेकिन अगर सुरक्षा मांगी गई तो हम इस बारे में सोचेंगे। 

Web Title: EX-Roadies Niharika Tiwari received threat, shared the video and condemned the Udaipur incident

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे