इमरान हाशमी का कोराना वायरस को लेकर फूटा गुस्सा, Tweet कर कहा- हजारों मील दूर कुछ लोग चमगादड़ को खाने का...

By ऐश्वर्य अवस्थी | Published: March 26, 2020 04:48 PM2020-03-26T16:48:04+5:302020-03-26T16:48:04+5:30

इमरान हाशमी ने ट्वीट किया है। एक्टर ने ट्वीट करके लिखा है कि और यह सब इसलिए हो रहा है क्योंकि यहां से हजारों मील दूर कुछ लोग चमगादड़ को खाने का अजीब पाक अनुभव करना चाहते थे।

emraan hashmi angry tweet on china | इमरान हाशमी का कोराना वायरस को लेकर फूटा गुस्सा, Tweet कर कहा- हजारों मील दूर कुछ लोग चमगादड़ को खाने का...

फाइल फोटो

Highlightsदुनियाभर में कोरोना वायरस का कहर तेजी से फैलता जा रहा संक्रमण कम फैले इसलिए अलग अलग देशों में विभिन्न तरीके अपनाए जा रहे हैं

दुनियाभर में कोरोना वायरस का कहर तेजी से फैलता जा रहा है। ये संक्रमण कम फैले इसलिए अलग अलग देशों में विभिन्न तरीके अपनाए जा रहे हैं। भारत में भी कोरोना कहर बढ़ता जा रहा है। भारत में 21 दिन के लिए लॉकडाउन कर दिया गया है। बॉलीवुड सेलेब्स इस पर जमकर कमेंट कर रहे हैं। सेलेब्स इसके पक्ष में उतरते नजर आए हैं। अब एक्टर इमरान हाशमी ने भी इस पर ट्वीट किया है।

इमरान हाशमी ने ट्वीट किया है। एक्टर ने ट्वीट करके लिखा है कि और यह सब इसलिए हो रहा है क्योंकि यहां से हजारों मील दूर कुछ लोग चमगादड़ को खाने का अजीब पाक अनुभव करना चाहते थे। खास बात ये है कि इमरान ने बिना नाम लिए चीन पर निशाना साधा है। दरअसल कोरोना वायरस की शुरुआत चीन से हुई थी।


इमरान हाशमी फिल्मों के साथ-साथ सोशल मीडिया पर अपने ट्वीट के जरिए भी सुर्खियों में बने रहते हैं। उनके इस ट्वीट पर भी जमकर रिएक्शन आ रहे हैं। इमरान हाशमी (Emraan Hashmi) आखिरी बार फिल्म 'द बॉडी' (The Body) में नजर आए थे।

भारत में बृहस्पतिवार को कोरोना वायरस के मामले बढ़कर 649 हो गए और अब तक 13 लोगों की मौत हो चुकी है। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, गुजरात, तमिलनाडु और मध्य प्रदेश से एक-एक शख्स की मौत हुई है। मंत्रालय द्वारा तैयार किए गए चार्ट में गोवा पहली बार दिखा और वहां संक्रमण के तीन मामले दर्ज किए गए हैं।

 

Web Title: emraan hashmi angry tweet on china

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे