सांप का जहर बेचने के आरोप पर मेनका गांधी पर बरसे एल्विश यादव, कहा- 'जिस हिसाब से इल्जाम लगाया है मैडम, उस हिसाब की माफ़ी भी तैयार रखें'

By रुस्तम राणा | Published: November 3, 2023 06:03 PM2023-11-03T18:03:38+5:302023-11-03T18:13:59+5:30

एल्विश यादव ने एक्स पर अपने पोस्ट में कहा, "इस तरह के लोगों को ऐसे पदों पर बैठा देखकर हैरान हूं। जिस हिसाब से इल्जाम लगाया है मैडम ने उस हिसाब की माफ़ी भी तैयार रखें।"

Elvish Yadav Intimidates Maneka Gandhi Over Snake Venom Selling Allegations | सांप का जहर बेचने के आरोप पर मेनका गांधी पर बरसे एल्विश यादव, कहा- 'जिस हिसाब से इल्जाम लगाया है मैडम, उस हिसाब की माफ़ी भी तैयार रखें'

सांप का जहर बेचने के आरोप पर मेनका गांधी पर बरसे एल्विश यादव, कहा- 'जिस हिसाब से इल्जाम लगाया है मैडम, उस हिसाब की माफ़ी भी तैयार रखें'

Highlightsएल्विश ने एक्स पर अपने पोस्ट में कहा, "इस तरह के लोगों को ऐसे पदों पर बैठा देखकर हैरान हूंयूट्यूबर ने केंद्रीय मंत्री पर बरसते हुए कहा, जिस हिसाब से इल्जाम लगाया है मैडम, उस हिसाब की माफ़ी भी तैयार रखेंबिग बॉस विनर ने आगे लिखा, लिखा, इस्कॉन पर इल्जाम लगा दो, मुझ पे लगा दो, ऐसे मिलती है लोकसभा की टिकट?

नई दिल्ली: फेमस यूट्यूबर और बिग बॉस विजेता एल्विश यादव नोएडा और गुरुग्राम में रेव पार्टियों में कोबरा सांप सहित लुप्तप्राय सांपों के जहर की आपूर्ति करने में अपनी कथित भूमिका के लिए विवादों में हैं। अपने ऊपर लगे सांप बेचने के आरोप को लेकर एल्विश यादव ने शुक्रवार को केंद्रीय मंत्री मेनका गांधी पर पलटवार किया, जिनके एनजीओ ने इसकी नींव रखी थी। एल्विश ने एक्स पर अपने पोस्ट में कहा, "इस तरह के लोगों को ऐसे पदों पर बैठा देखकर हैरान हूं। जिस हिसाब से इल्जाम लगाया है मैडम, उस हिसाब की माफ़ी भी तैयार रखें।"

एल्विश यादव ने यह भी कहा कि मेनका गांधी उन पर वैसे ही आरोप लगा रही हैं जैसे उन्होंने इस्कॉन पर लगाया था। मेनका ने अपनी पिछली टिप्पणी में इस्कॉन पर बूढ़ी गायों को "कसाईयों" को बेचने का आरोप लगाया था। इस्कॉन ने मेनका गांधी पर उनकी टिप्पणियों के लिए मुकदमा दायर किया था और मेनका के दावों को "निराधार" बताया था।

एल्विश ने एक्स पर लिखा, "इस्कॉन पर इल्जाम लगा दो, मुझ पे लगा दो, ऐसे मिलती है लोकसभा की टिकट?" इस ट्वीट में उन्होंने हैश टैग के साथ लिखा #shameonmanekagandhi। एल्विश ने शुक्रवार को एक वीडियो भी जारी किया और अपने ऊपर लगे आरोपों को निराधार बताया और कहा कि अगर यूपी पुलिस आरोप सही साबित करती है तो वह "जिम्मेदारी लेने" के लिए तैयार हैं।

वहीं मेनका गांधी ने बताया कि कैसे उनके एनजीओ के लोगों ने एल्विश यादव को बेनकाब करने के लिए जाल बिछाया। उन्होंने कहा कि एनजीओ के लोगों ने सांप का जहर खरीदने की आड़ में उससे संपर्क किया। मेनका गांधी ने कहा, एल्विश ने पहले अपने लोगों को भेजा और एक बार आश्वस्त होने के बाद, वह जहर बेचने के लिए सहमत हो गया, जिससे अवैध कारोबार में उसकी भूमिका उजागर हुई।

Web Title: Elvish Yadav Intimidates Maneka Gandhi Over Snake Venom Selling Allegations

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे