सुशांत सिंह राजपूत के अकाउंट से रिया के खाते में नहीं ट्रांसफर किया गया कोई बड़ा अमाउंट, ED कर रही है 55 लाख रुपयों की जांच

By अमित कुमार | Published: August 13, 2020 12:02 PM2020-08-13T12:02:38+5:302020-08-13T12:03:26+5:30

रिया चक्रवर्ती पर आरोप है कि उन्होंने सुशांत के 15 करोड़ रुपये का हेर-फेर किया है। लेकिन ईडी दफ्तर में पूछताछ के दौरान इस बात की पुष्टि नहीं हो पाई है।

ED finds no substantial direct transfers to Rhea Chakraborty account | सुशांत सिंह राजपूत के अकाउंट से रिया के खाते में नहीं ट्रांसफर किया गया कोई बड़ा अमाउंट, ED कर रही है 55 लाख रुपयों की जांच

55 लाख रुपये की हो रही है जांच। (फाइल फोटो)

Highlightsरिया चक्रवर्ती का नाम सामने आने के बाद प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने उन्हें दफ्तर में पेश होने का समन भेजा था।रिया अब तक दो बार ईडी दफ्तर अपना बयान दर्ज कराने आ चुकी हैं।पिछले दिनों रिया से ईडी ने 18 घंटे पूछताछ की, जिसमें ऐक्ट्रेस के अकाउंट में कोई बड़ा ट्रांसफर नहीं दिखा।

सुशांत सिंह राजपूत आत्महत्या मामले में एक के बाद एक कई बड़े खुलासे हो रहे हैं। सुशांत के पिता केके सिंह ने रिया चक्रवर्ती के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराया था। जिसमें उन्होंने रिया पर कई गंभीर आरोप लगाए थे। सुशांत के पिता ने पुलिस से की गई शिकायत में कहा था कि रिया ने सुशांत के अकाउंट से 15 करोड़ रुपये निकाले हैं। इसके साथ ही उन्होंने रिया पर सुशांत को आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप भी लगाया था। 

रिया चक्रवर्ती का नाम सामने आने के बाद प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने उन्हें दफ्तर में पेश होने का समन भेजा था। रिया अब तक दो बार ईडी दफ्तर अपना बयान दर्ज कराने आ चुकी हैं। पिछले दिनों रिया से ईडी ने 18 घंटे पूछताछ की, जिसमें ऐक्ट्रेस के अकाउंट में कोई बड़ा ट्रांसफर नहीं दिखा। रिया और उनके घरवालों के अकाउंट में सुशांत के खाते से कोई बड़ी रकम ट्रांसफर नहीं हुई थी। 

55 लाख रुपये की हो रही है जांच

इंडियन एक्सप्रेस की एक रिपोर्ट के मुताबिक, सुशांत के प्राइमरी अकाउंट से 55 लाख रुपये निकाले गए हैं, जिसकी जांच ईडी कर रही है। जांच में इस बात की जानकारी भी सामने आई है कि सुशांत के किसी अकाउंट के साथ रिया चक्रवर्ती का कोई जॉइंट अकाउंट नहीं था। सुशांत की एक्स बिजनस मैनेजर श्रुति मोदी ने अपने बयान में कहा था कि रिया चक्रवर्ती पिछले काफी समय से सुशांत के सारे फाइनैंशल और प्रफेशनल डिसीजंस ले रही थीं।


 
रिया चक्रवर्ती से हो रही है मामले की पूछताछ

सुशांत सिंह राजपूत मामले में रिया चक्रवर्ती से प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने दूसरी बार 9 घंटे तक पूछताछ की। रिया, उनके भाई शौविक तथा पिता इंद्रजीत चक्रवर्ती सोमवार पूर्वाह्न करीब 11 बजे बलार्ड एस्टेट इलाके में स्थित प्रवर्तन निदेशालय कार्यालय पहुंचे। उन्हें सोमवार को पेश होने के लिए सम्मन भेजा गया था।  मुंबई पुलिस की महिला कर्मियों के साथ रिया को और साथ में उनके भाई शौविक को रात नौ बजे के कुछ समय बाद ईडी कार्यालय से निकलते हुए देखा गया।

Web Title: ED finds no substantial direct transfers to Rhea Chakraborty account

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे