दिशा पाटनी आज बॉलावुड की हॉट एक्ट्रेस में से एक हैं। हर कोई दिशा को डेट करने के सपने देखता है। ये भी फैंस को पता है कि दिशा टाइगर श्रॉफ को डेट कर रही हैं। लेकिन टाइगर से पहले वह टीवी के हॉट ऐक्टर पार्थ समथान के साथ रिलेशनशिप में थीं।
टाइम्स की रिपोर्ट्स के मुताबिक, दिशा और पार्थ ने एक-दूसरे को करीब एक साल तक डेट किया है। उस दौरान दिशा बॉलीवुड से दूर थीं। दोनों के बीच दूरियां विकास गुप्ता के कारण आई थीं।
खबर के अनुसार दिशा को पार्थ और विकास गुप्ता के रिश्ते के बारे में पता चल गया था और उन्होंने खुद को पार्थ से दूर कर लिया था।उस वक्त पार्थ ने भी विकास से रिश्ते की बात मानी तो दिशा ने रिश्ता तोड़ना ही बेहतर समझा। यानि टाइगर से पहले कसौटी जिंदगी के अनुराग यानि पार्थ दिशा के बॉयफ्रेंड रह चुके हैं।
वहीं, टाइगर और दिशा भले हमेशा साथ देखे जाते हों लेकिन दोनों ने कभी अपने रिश्ते को स्वीकार नहीं किया है। वहीं पार्थ का नाम इन दिनों उनकी को-स्टार एरिका फर्नांडिस से जोड़ा जा रहा है।