धर्मा प्रोडक्शंस के लिए भानु करना चाहते थे 'रोमांटिक' फिल्म, फिर ऐसा क्या हुआ जो विक्की कौशल संग बना दी भूत

By भाषा | Published: February 21, 2020 05:37 PM2020-02-21T17:37:56+5:302020-02-21T17:37:56+5:30

‘‘भूत पार्ट वन : द हॉन्टेड शिप’’ की पटकथा पढ़ने के बाद भानु ने सोचा था कि एक निर्देशक के तौर पर खुद को स्थापित करने के बाद वह यह फिल्म बनाएंगे। लेकिन यह उनकी पहली ही फिल्म बन गई।

Directorial debut with Bhoot accidental for Bhanu Pratap Singh | धर्मा प्रोडक्शंस के लिए भानु करना चाहते थे 'रोमांटिक' फिल्म, फिर ऐसा क्या हुआ जो विक्की कौशल संग बना दी भूत

विक्की कौशल।

Highlightsफिल्म में मुख्य भूमिकाएं विक्की कौशल, भूमि पेडनेकर और आशुतोष राणा ने निभाई हैं। विक्की एक लावारिस पड़े हुए पोत ‘‘सी बर्ड’’ के सर्वे अधिकारी पृथ्वी बने हैं

धर्मा प्रोडक्शंस के तहत काम करने वाले अन्य निर्देशकों की तरह ही भानु प्रताप सिंह भी चाहते थे कि वह अपनी पहली फिल्म बनाएं तो वह रोमांस पर आधारित हो। लेकिन ऐसा नहीं हो पाया और उन्होंने अपनी पहली फिल्म ही हॉरर बना डाली। ‘‘भूत पार्ट वन : द हॉन्टेड शिप’’ की पटकथा पढ़ने के बाद भानु ने सोचा था कि एक निर्देशक के तौर पर खुद को स्थापित करने के बाद वह यह फिल्म बनाएंगे। लेकिन यह उनकी पहली ही फिल्म बन गई।

फिल्म में मुख्य भूमिकाएं विक्की कौशल, भूमि पेडनेकर और आशुतोष राणा ने निभाई हैं। विक्की एक लावारिस पड़े हुए पोत ‘‘सी बर्ड’’ के सर्वे अधिकारी पृथ्वी बने हैं । मुंबई के तट पर आ पहुंचे ‘‘सी बर्ड’’ की जांच के दौरान पृथ्वी को होने वाले भयावह अनुभवों की दस्तान बताने वाली इस फिल्म के निर्देशक भानु 2014 में आई शशांक खेतान की फिल्म ‘‘हम्प्टी शर्मा की दुल्हनिया’’ के सहायक निर्देशक थे। 

यह फिल्म भी धर्मा प्रोडक्शन्स के बैनर तले बनी थी। भानु ने कहा ‘‘मैं जानता हूं कि धर्मा प्रोडक्शन्स किस तरह की फिल्में बनाता रहा है। इसलिए मैं चाहता था कि एक रोमांटिक कॉमेडी लिखूं और मैंने लिखी भी। हॉरर फिल्म तो मैं तीन चार फिल्मों के निर्देशन के बाद लेना चाहता था। ’’ उन्होंने बताया कि शशांक उनके मित्र हैं और उन्होंने जब उन्हें एक पटकथा पर काम करने को कहा तो वह पटकथा देख कर भानु स्तब्ध रह गए। 

भानु ने बताया ‘‘पटकथा लंबा सफर तय कर करण जौहर के पास पहुंची। पांच मिनट की बैठक के बाद करण ने कहा- ठीक है, इसे किया जाए। यह शब्द सुनने के लिए मेरे कान 10-12 साल से तरस रहे थे और करण ने पांच मिनट में हां कर दी। मेरी खुशी का ठिकाना नहीं रहा। इस तरह भूत का निर्माण शुरू हुआ और फिल्म बन गई।’’ 

Web Title: Directorial debut with Bhoot accidental for Bhanu Pratap Singh

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे