सुभाष घई की मंदिरों से अपील, कहा- भगवान के नाम पर मिला 90% सोना गरीबों के लिए होना चाहिए डोनेट

By अमित कुमार | Published: May 15, 2020 11:50 AM2020-05-15T11:50:56+5:302020-05-15T12:11:39+5:30

इन दिनों कोरोना वायरस के कारण गरीब और मजदूर लोगों की स्थिति बेहद खराब है। ऐसे में उनकी मदद के लिए डायरेक्टर सुभाष घई ने एक सुझाव पेश किया है।

Director Subhash Ghai Wants The Temples Of India To Donate 90 Percent Of Gold | सुभाष घई की मंदिरों से अपील, कहा- भगवान के नाम पर मिला 90% सोना गरीबों के लिए होना चाहिए डोनेट

(फाइल फोटो)

Highlightsअब मशहूर प्रोड्यूसर-डायरेक्टर सुभाष घई ने अपने लेटेस्‍ट ट्वीट में पीएम नरेंद्र मोदी से सवाल किया है। सुसुभाष घई के इस ट्वीट पर फैंस लगातार अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। ज्यादातर लोग घर् की इस बात से सहमत दिखाई पड़ रहे हैं।

कोरोना वायरस की वजह से देश भर में लॉकडाउन लगा हुआ है। इस लॉकडाउन की वजह से लोगों को कई तरह की दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। ऐसे में सरकार से लेकर बॉलीवुड सेलेब्स तक गरीब और मजदूर लोगों की मदद के लिए कुछ न कुछ कर रहे हैं। इसके बावजूद कई जरूरतमंद लोगों तक मदद नहीं पहुंच पा रही है और उनकी समस्याएं दिन-प्रतिदिन बढ़ती ही जा रही है।

अब मशहूर प्रोड्यूसर-डायरेक्टर सुभाष घई ने अपने लेटेस्‍ट ट्वीट में पीएम नरेंद्र मोदी से सवाल किया है। सुभाष घई ने मौजूदा स्थिति को देखते हुए सवाल किया है कि क्या सभी मंदिरों को सरकार को फंड डोनेट नहीं करना चाहिए। उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा, 'क्या इस समय हम मंदिरों पर रखे सोने का इस्तेमाल जरूरतमंद लोगों के लिए नहीं कर सकते हैं।'

उन्होंने आगे लिखा, 'बड़े गोल्‍ड रिजर्व वाले सभी संपन्न मंदिरों को सरकार को सरेंडर करना चाहिए और 90% गोल्‍ड को लोगों की मदद के लिए डोनेट करना चाहिए। मंदिर को यह सभी सोना भगवान के नाम पर लोगों से ही मिले हैं और आज लोगों को इसकी जरूरत है।' सुभाष घई के इस ट्वीट पर फैंस लगातार अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। ज्यादातर लोग घर् की इस बात से सहमत दिखाई पड़ रहे हैं। 

बता दें कि एक इंटरव्यू के दौरान सुभाष घई ने बताया कि वह जल्द ही 'खलनायक' के सीक्वल को लेकर आ रहे हैं। 'मुंबई मिरर' से हुई बातचीत में सुभाष घई ने बताया कि वो और उनकी टीम पिछले दो साल से इस पर काम कर रहे हैं और अब लगभग स्क्रिप्ट तैयार हो चुकी है। सुभाष घई ने कहा कि उनकी टीम पिछले 6-7 महीने से लगातार इस फिल्म के कंटेट पर विचार कर रही थी, जो अब पूरा हो चुका है। अब कॉन्टेंट तैयार है, यह कहानी पिछले 'खलनायक' से आगे की होगी।

English summary :
Famous producer-director Subhash Ghai has asked question to PM Narendra Modi in his latest tweet. Subhash Ghai has wrote whether all the temples should donate funds to the government, during the current situation. He wrote in tweeting, 'Can we not use the gold kept on temples at this time for the needy people'.


Web Title: Director Subhash Ghai Wants The Temples Of India To Donate 90 Percent Of Gold

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे