डायरेक्टर अनुराग कश्यप ने पीएम मोदी पर साधा निशाना, कहा- पाकिस्तान नहीं होता तो मोदी जी...

By ज्ञानेश चौहान | Published: January 3, 2020 08:48 PM2020-01-03T20:48:34+5:302020-01-03T20:48:34+5:30

पीएम मोदी ने गुरुवार को अपने बयान में CAA को लेकर कहा था कि यदि आप प्रदर्शन करना चाहते हैं, तो आप पाकिस्तान के पिछले 70 वर्षों के कृत्यों के खिलाफ प्रदर्शन करें। इस बयान पर अब कई लोगों के रिएक्शन्स सामने आ रहे हैं।

Director Anurag Kashyap did this tweet for PM Modi regarding Pakistan, Viral on social media | डायरेक्टर अनुराग कश्यप ने पीएम मोदी पर साधा निशाना, कहा- पाकिस्तान नहीं होता तो मोदी जी...

डायरेक्टर अनुराग कश्यप ने पीएम मोदी पर साधा निशाना, कहा- पाकिस्तान नहीं होता तो मोदी जी...

बॉलीवुड डायरेक्टर अनुराग कश्यप (Anurag Kashyap) नागरिकता संशोधन कानून (CAA Protest) के विरोध के दौरान से ही सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं। वे लगातार केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साध रहे हैं। अब उन्होंने अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट से एक और ट्वीट किया है जिसमें पीएम मोदी (PM Modi) पर जमकर तंज कसा है। 

अनुराग कश्यप (Anurag Kashyap) ने ट्वीट करते हुए लिखा, "कभी कभी लगता है पाकिस्तान नहीं होता तो मोदी जी के पास बात करने के लिए भी कुछ नहीं होता। काम तो खैर वो वैसे भी तभी करते हैं जब आसपास कैमरा होता है।" उनका यह ट्वीट अब सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। इस ट्वीट पर अब तक 3 हजार से ज्यादा रीट्वीट्स आ चुके हैं। 



आपको बता दें कि गुरुवार को पीएम मोदी (narendra modi) ने एक बयान दिया था, जिसमें उन्होंने नागरिता संशोधन कानून (CAA) को लेकर कांग्रेस और अन्य विपक्षी दलों पर निशाना साधा था। उन्होंने कहा था कि नागरिकता संशोधन कानून पर जारी प्रदर्शन संसद के खिलाफ हैं।

पीएम मोदी ने अपने बयान में कहा था कि जो भारत की संसद के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं, मैं उनसे कहना चाहता हूं कि जरूरत पाकिस्तान के कृत्यों को विश्व मंच पर उजागर करने की है। यदि आप प्रदर्शन करना चाहते हैं, तो आप पाकिस्तान के पिछले 70 वर्षों के कृत्यों के खिलाफ प्रदर्शन करें और अपनी आवाजा उठायें, आप में उसके लिए साहस होना चाहिए।

इस बयान के जवाब में अनुराग कश्यप (Anurag Kashyap) ने पीएम मोदी पर निशाना साधा और कहा कि अगर पाकिस्तान ना होता तो पीएम मोदी के पास बात करने के लिए कुछ होता ही नहीं। पीएम मोदी के इस बयान पर और भी लोगों ने प्रतिक्रियाएं दी हैं। 

Web Title: Director Anurag Kashyap did this tweet for PM Modi regarding Pakistan, Viral on social media

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे