अरविंद केजरीवाल ने जीत के बाद कार्यकर्ताओं से पटाखे जलाने के लिए किया मना, तो बॉलीवुड एक्ट्रेस ने ट्वीट करके कही ये बात

By ऐश्वर्य अवस्थी | Published: February 12, 2020 04:23 PM2020-02-12T16:23:59+5:302020-02-12T16:23:59+5:30

अरविंद केजरीवाल के इस अनुरोध पर बॉलीवुड एक्ट्रेस दीया मिर्जा ने ट्वीट किया है, जो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है

dia mirza reaction on arvind kejriwal request | अरविंद केजरीवाल ने जीत के बाद कार्यकर्ताओं से पटाखे जलाने के लिए किया मना, तो बॉलीवुड एक्ट्रेस ने ट्वीट करके कही ये बात

अरविंद केजरीवाल ने जीत के बाद कार्यकर्ताओं से पटाखे जलाने के लिए किया मना, तो बॉलीवुड एक्ट्रेस ने ट्वीट करके कही ये बात

Highlightsदिल्ली में आम आदमी पार्टी द्वारा को एक बार से जीत हासिल हुई है। दिल्लीवासियों ने अरविंद केजरीवाल को एक बार से मुख्यमंत्री के रूप में चुना है

दिल्ली में आम आदमी पार्टी द्वारा को एक बार से जीत हासिल हुई है। ऐसे में दिल्लीवासियों ने अरविंद केजरीवाल को  एक बार से मुख्यमंत्री के रूप में चुना है। अब अरविंद केजरीवाल को बधाइयां मिल रही हैं। 11 फरवरी को आम आदमी पार्टी को 62 सीटों पर जीत हासिल हुई है। इस जीत की खुशी में बीते दिन अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने भाषण दिया, जिसमें उन्होंने अपने कार्यकर्ताओं से पटाखे न जलाने का अनुरोध किया। इस पर एक्ट्रेस दिया मिर्जा ने अपनी प्रतिक्रिया पेश की है।

अरविंद केजरीवाल के इस अनुरोध पर बॉलीवुड एक्ट्रेस दीया मिर्जा ने ट्वीट किया है, जो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। दिया ने अरविंद केजरीवाल की ट्वीट के जरिए तारीफ की है। दिया ने कहा है कि केजरीवाल वे भाषण में यह चीज सबसे बेस्ट थी।

दीया मिर्जा ने अरविंद केजरीवाल को लेकर ट्वीट करते हुए लिखा, अरविंद केजरीवाल के ट्वीट में जो मैंने सबसे बेस्ट चीज सुनी, वो यह थी कि आपने अपने सभी कार्यकर्ताओं से पटाखे न जलाने का अनुरोध किया। सुनिता को जन्मदिन की ढेर सारी बधाइयां और आपको भी भविष्य के लिए ढेर सारी शुभकामनाएं। उम्मीद है कि आप शिक्षा और पर्ययावरण के उत्थान और इसकी गुणवत्ता बनाए रखने में आगे भी काम करेंगे।


दिल्ली विधानसभा (Delhi Results 2020) की 70 सीटों में से आम आदमी पार्टी को 62 सीटें मिली हैं, वहीं भारतीय जनता पार्टी (BJP) 8 सीटों पर ही सिमट गई है। इस बार कांग्रेस (Congress) का खाता नहीं खुल सका है. बिहार चुनाव को लेकर अनुराग कश्यप का ट्वीट सुर्खियों में आ गया है।
 

Web Title: dia mirza reaction on arvind kejriwal request

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे