धनुष-ऐश्वर्या का टूटा रिश्ताः फिल्ममेकर रामगोपाल वर्मा ने शादी के रिवाज पर उठाए सवाल, कहा- तलाक का जश्न मनाना चाहिए

By अनिल शर्मा | Published: January 18, 2022 03:35 PM2022-01-18T15:35:45+5:302022-01-18T15:55:58+5:30

धनुष और ऐश्वर्या का रिश्ता टूटने के बाद रामगोपाल वर्मा ने शादी को सबसे बुरा रिवाज बताया। कहा कि 'सिर्फ तलाक का जश्न संगीत के साथ मनाया जाना चाह‍िए क्योंक‍ि आप एक बंधन से मुक्त हो जाते हैं।

dhanush aishwarya splits relationship filmmaker ram gopal varma questions the custom of marriage divorce should be celebrated | धनुष-ऐश्वर्या का टूटा रिश्ताः फिल्ममेकर रामगोपाल वर्मा ने शादी के रिवाज पर उठाए सवाल, कहा- तलाक का जश्न मनाना चाहिए

धनुष-ऐश्वर्या का टूटा रिश्ताः फिल्ममेकर रामगोपाल वर्मा ने शादी के रिवाज पर उठाए सवाल, कहा- तलाक का जश्न मनाना चाहिए

Highlightsरामगोपाल वर्मा ने कहा कि शादी के बाद प्यार कम हो जाता है रामगोपाल ने कहा युवा लोगों को विवाह के खतरों के बारे में आगाह करने के लिए स्टार तलाक अच्छा चलन है

मुंबईः दक्षिण फिल्मों के अभिनेता धनुष ने सोमवार को अपनी पत्नी ऐश्वर्या रजनीकांत से शादी के 18 साल बाद अलग होने की घोषणा की। ऐश्वर्या से रिश्ता तोड़ते हुए धनुष ने कहा कि 'दोस्त के रूप में, दंपति के रूप में, माता-पिता के रूप में और एक-दूसरे के शुभचिंतकों के रूप में 18 साल का साथ रहा। आज हम एक ऐसी जगह पर खड़े हैं, जहां हमारे रास्ते अलग हैं। ऐश्वर्या और मैंने दंपति के रूप में अलग होने का फैसला किया है।'

इस खबर ने उनके चाहनेवालों का दिल तोड़ दिया। सोशल मीडिया पर इसको लेकर काफी रिएक्शन देखने को मिले। फिल्ममेकर रामगोपाल वर्मा ने भी ट्विटर पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। इस मुद्दे पर रामगोपाल ने एक के बाद एक कई ट्वीट किए। उन्होंने शादी के रिवाज को सबसे बुरा बताया और कहा कि तलाक का जश्न मनाना चाहिए। 

रामगोपाल ने सबसे पहले इसपर प्रतिक्रिया देते हुए कहा, युवा लोगों को विवाह के खतरों के बारे में आगाह करने के लिए स्टार तलाक अच्छा चलन है। शादी से ज्यादा तेजी से प्यार की हत्या नहीं होती.. खुशी का राज है जब तक प्यार है तब तक रहना और फिर जेल में जाने की बजाय आगे बढ़ना शादी कहलाता है। 

इसके बाद उन्होंने एक और ट्वीट किया। लिखा, एक शादी में प्यार उन दिनों की तुलना में कम दिनों तक रहता है, जब वे इसे मनाते हैं, जो कि 3 से 5 दिन का होता है। इसके बाद कई और ट्वीट किए। फिल्ममेकर ने शादी करनेवालों को डंबोस बताया। कहा, स्मार्ट लोग प्यार करते हैं और डंबो शादी करते हैं।

रामगोपाल ने आगे लिखा, - 'सिर्फ तलाक का जश्न संगीत के साथ मनाया जाना चाह‍िए क्योंक‍ि आप एक बंधन से मुक्त हो जाते हैं और एक-दूसरे के खतरनाक क्वाल‍िटीज को जांचने की प्रक्रिया में शाद‍ियां चुपचाप करनी चाह‍िए'। कहा, 'शादी सबसे बुरा रिवाज है जो कि हमारे पूर्वजों द्वारा हमपर थोप दिया गया है, दुख और सुख के निरंतर चक्र को बढ़ावा देने के लिए।'

 

Web Title: dhanush aishwarya splits relationship filmmaker ram gopal varma questions the custom of marriage divorce should be celebrated

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे