Devara Movie Review: बाहुबली जैसा एक्शन, विलेन बन छाए सैफ अली खान, डबल रोल में Jr NTR
By संदीप दाहिमा | Updated: September 27, 2024 21:23 IST2024-09-27T21:17:19+5:302024-09-27T21:23:07+5:30
Devara Movie Review in Hindi: फिल्म देवरा सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है और अच्छी कमाई कर रही है। फिल्म के रिव्यू के बारे में बात करें तो फिल्म देवरा पानी के अंदर एक्शन पर बनी फिल्म है और इसका बजट 300 करोड़ बताया जा रहा है। ऐसे में फिल्म में जूनियर एनटीआर और सैफ अली खान का दमदार एक्शन है जो फिल्म को खास बनाता है।

Devara Movie Review: बाहुबली जैसा एक्शन, विलेन बन छाए सैफ अली खान, डबल रोल में Jr NTR
Devara Movie Review in Hindi: फिल्म देवरा सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है और अच्छी कमाई कर रही है। फिल्म के रिव्यू के बारे में बात करें तो फिल्म देवरा पानी के अंदर एक्शन पर बनी फिल्म है और इसका बजट 300 करोड़ बताया जा रहा है तो इसका दमदार होना तो बनता है। ऐसे में फिल्म में जूनियर एनटीआर और सैफ अली खान का दमदार एक्शन है जो फिल्म को खास बनाता है। वहीं फिल्म ने पहले ही दिन कमाई के मामले में बॉक्स ऑफिस पर 52.4 करोड़ की अनुमानित कमाई की है।
Devara movie reviews are coming in good. I liked its trailer but tell me how did you like it friends and if you like this movie then
— Prashant mishra Hardoi (@PM_HARDOI) September 27, 2024
Like, Repost and comment. #DevaraCelebrations#DevaraReview#DevaraStorm@tarak9999pic.twitter.com/l2ApMKeYu5
फिल्म की कहानी लाल सागर की है यहां पानी की जगह खून बहता है और समुंद्र में कंकाल भी हैं जिसके पीछे देवरा का नाम बताया जाता है जो समुंद्र की रक्षा करता है और बुरे लोगों का सफाया कर देता है। वहीं कहानी में एक शैतान भी है जो ताकत में देवरा जैसा है और दिमाग भी रावण जैसा है, फिल्म की कहानी में अचानक कुछ बदलाव होते हैं जो आपको शायद पसंद न आयें। फिल्म में अंडर वाटर सीन कमाल के हैं। शार्क के साथ फाइट सीन भी जबर्दस्त है वहीं फिल्म की कहानी कुछ ज्यादा कमाल नहीं है पुरानी लग रही है, फिल्म देवरा वन टाइम वॉच के हिसाब से ओके है।
Excellent Devara Trailer#DevaraStorm#BiggBossTelugu8#DevaraOnSep27th#DevaraKaJigrapic.twitter.com/dPZxEuZyon
— Vivekanand Dubey (@Vivekan23792185) September 24, 2024
NTR, Saif Ali Khan, Janhvi Kapoor star in the official trailer for #Devara Part - 1. pic.twitter.com/B0SkgDRIRP
— Rotten Tomatoes (@RottenTomatoes) September 14, 2024