रिलीज से पहले मध्य प्रदेश में टैक्स फ्री हुई दीपिका पादुकोण की छपाक, एसिड अटैक पर बनी है फिल्म

By ऐश्वर्य अवस्थी | Published: January 9, 2020 03:11 PM2020-01-09T15:11:06+5:302020-01-09T15:11:06+5:30

छपाक 10 जनवरी को रिलीज हो रही है लेकिन उससे पहले ही मध्य प्रदेश सरकार ने फिल्म को टैक्स फ्री कर दिया है।

Deepika Padukone printed in Madhya Pradesh before release | रिलीज से पहले मध्य प्रदेश में टैक्स फ्री हुई दीपिका पादुकोण की छपाक, एसिड अटैक पर बनी है फिल्म

रिलीज से पहले मध्य प्रदेश में टैक्स फ्री हुई दीपिका पादुकोण की छपाक, एसिड अटैक पर बनी है फिल्म

Highlightsजवाहर लाल नेहरू यूनिवर्सिटी में हिंसा होने के बाद हाल ही में एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण पहुंची थीं। ऐसे में फिल्म रिलीज से पहले टैक्स फ्री हो गई है।

जवाहर लाल नेहरू यूनिवर्सिटी में हिंसा होने के बाद हाल ही में एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण पहुंची थीं। दीपिका का जेएनयू जाना चर्चा का विषय बन गया है। कुछ लोग दीपिका के जेएनयू जाने पर उनकी तारीफ कर रहे हैं तो वहीं कुछ लोग इसके विरोध में उतरे हैं और फिल्म को त्यागने की बात कह रहे हैं।ऐसे में फिल्म रिलीज से पहले टैक्स फ्री हो गई है।


ऐसे में 10 जनवरी को रिलीज हो रही है लेकिन उससे पहले ही मध्य प्रदेश सरकार ने फिल्म को टैक्स फ्री कर दिया है। इस बात की जानकारी खुद राज्य के मुख्यमंत्री कमलनाथ ने दी  है।

कमल नाथ ने ट्वीट करते हुए लिखा है कि दीपिका पादुकोण अभिनीत ऐसिड अटैक सर्वाइवर पर बनी फ़िल्म “
छपाक “ जो 10 जनवरी को देश भर के सिनेमाघरों में रिलीज़ हो रही है , को मध्यप्रदेश में टैक्स फ़्री करने की घोषणा करता हूँ।


एक और ट्वीट करते हुए उन्होंने लिखा यह फ़िल्म समाज में ऐसिड पीड़ित महिलाओं को लेकर एक सकारात्मक संदेश देने के साथ-साथ उस पीड़ा के साथ आत्मविश्वास , संघर्ष , उम्मीद , और जीने के जज़्बे की कहानी पर आधारित है और ऐसे मामलों में समाज की सोच में बदलाव लाने के संदेश पर आधारित है।


छपाक लक्ष्मी अग्रवाल के जीवन पर आधारित फिल्म है। इसमें दीपिका एक एसिड सरवाइवर की  भूमिका में नजर आ रही हैं। बुधवार को माइक्रोब्लॉगिंग साइट ट्विटर पर नदीम खान और राजेश ट्रेंड करने लगे। 

राजेश और नदीम को लेकर सोशल मीडिया पर काफी ट्वीट किए गए। यूजर्स ने छपाक के मेकर्स पर सवाल तक खड़े कर दिए। यूजर्स का कहना था कि फिल्म में लक्ष्मी के ऊपर तेजाब फेलने वाले शख्स का नाम ही नहीं बल्कि उसका धर्म भी बदला गया है।

Read in English

Web Title: Deepika Padukone printed in Madhya Pradesh before release

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे