क्रूज शिप ड्रग्स पार्टी मामले में शाहरुख खान के बेटे आर्यन से पूछताछ, मीडिया रिपोर्ट में दावा- फोन जब्त कर हो रही उसकी भी जांच

By विनीत कुमार | Published: October 3, 2021 10:03 AM2021-10-03T10:03:47+5:302021-10-03T10:24:44+5:30

मुंबई से नजदीक समुद्र में एक क्रूज शिप पर एनसीबी छापेमारी के दौरान रेव पार्टी और उसमें ड्रग्स के इस्तेमाल की बात सामने आई है। बताया जा रहा है कि इस शिप पर शाहरुख खान के बेटे आर्यन भी सवार थे।

Cruise ship party Shah Rukh Khan son Aryan Khan being questioned by NCB | क्रूज शिप ड्रग्स पार्टी मामले में शाहरुख खान के बेटे आर्यन से पूछताछ, मीडिया रिपोर्ट में दावा- फोन जब्त कर हो रही उसकी भी जांच

क्रूज शिप ड्रग्स पार्टी मामले में शाहरुख खान के बेटे आर्यन से पूछताछ (फोटो- वीडियो ग्रैब)

Highlightsमुंबई से गोवा जा रही क्रूज शिप में चल रहे ड्रग्स पार्टी मामले में आर्यन से हो ही है पूछताछ।एनसीबी के छापेमारी के दौरान शिप पर आर्यन भी सवार थे, जिसके बाद उनसे पूछताछ हो रही है। आर्यन पर फिलहाल कोई मामला दर्ज नहीं किया गया है और न ही उन्हें गिरफ्तार किया गया है।

मुंबई: मुंबई से गोवा जा रही क्रूज शिप में चल रहे ड्रग्स पार्टी के दौरान नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) की छापेमारी के बाद बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान के बेटे आर्यन से पूछताछ हो रही है। सूत्रों के अनुसार शुरुआती रिपोर्ट में जिस बॉलीवुड स्टार के बेटे के क्रूज शिप पार्टी में शामिल होने और बाद में एनसीबी द्वारा हिरासत में लिए जाने की बात कही जा रही थी, वो आर्यन ही हैं।

फिलहाल आधिकारिक तौर पर इसकी पुष्टि नहीं हो सकी है। हालांकि इंडिया टुडे और टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट में दावा किया गया है कि पूरे मामले को लेकर एनसीबी शाहरुख खान के बेटे से पूछताछ कर रही है। एनसीबी ने शनिवार को क्रूज शिप पर छापा मारा था। इसमें करीब 600 लोग सवार थे और कई लोग ड्रग्स का सेवन कर रहे थे।

शाहरुख खान के बेटे आर्यन से पूछताछ

इंडिया टुडे की रिपोर्ट के अनुसार आर्यन पर अभी कोई मामला दर्ज नहीं हुआ है और न ही उनकी गिरफ्तारी हुई है। एनसीबी उनसे पूछताछ कर रही है। सूत्रों के अनुसार आर्यन के फोन को एनसीबी ने अपने कब्जे में लिया है और उसकी जांच की जा रही है। साथ ही जितने लोगों को हिरासत में लिया गया है, सभी के फोन की जांच की जा रही है।

रिपोर्ट्स के अनुसार आर्यन ने अभी तक की पूछताछ में बताया है कि उन्हें बतौर गेस्ट पार्टी में बुलाया गया था और इसमें शामिल होने के लिए कोई पैसा नहीं दिया। एनसीबी को क्रूज के अंदर पार्टी के दौरान का एक वीडियो भी मिला है। इसमें आर्यन उजली टी-शर्ट, जींस, लाल रंग की ओपन शर्ट और टोपी पहने नजर आ रहे हैं।

शिप में पहले से सवार थे एनसीबी अधिकारी

जहाज पर रेव पार्टी होने के बारे में एक गुप्त सूचना मिलने पर एनसीबी के दल ने छापेमारी की थी। एनसीबी अधिकारियों का दावा है कि उन्हे कुछ दिन पहले ही ये जानकारी मिली थी कि एक शिप पर रेव पार्टी आयोजित होने वाली है। इसके बाद एनसीबी अधिकारियों ने भी उसी जहाज का टिकट बुक किया और बतौर यात्री उसमें सवार हो गए।

ये बात भी सामने आई है कि जिस शिप पर पार्टी हो रही थी उसे मुंबई से रवाना होने के बाद अरब महासागर में घूमते हुए 4 अक्टूबर को सुबह 10 बजे वापस मुंबई पहुंचना था। मुंबई से रवाना होकर जहाज जैसे ही समुद्र के बीच पहुंचा, तभी पार्टी शुरू हुई। इसके बाद वहां पहले से मौजूद एनसीबी के अधिकारियो एक्शन में आ गए। शिप पर करीब सात घंटे तक छापेमारी जारी रही।

इंडिया टुडे के अनुसार शिप पर इस पार्टी में शामिल होने के लिए दिल्ली से भी तीन लड़कियां आई थीं। उन्हें हिरासत में लिया गया है। इसमे से कुछ बड़े उद्योगपतियों की बेटियां हैं।

Web Title: Cruise ship party Shah Rukh Khan son Aryan Khan being questioned by NCB

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे