3 मई तक लॉकडाउन बढ़ने पर कंगना की बहन ने किया Tweet लिखा- ये अच्छा है, जो करेगा वो भरेगा...

By ऐश्वर्य अवस्थी | Published: April 14, 2020 12:30 PM2020-04-14T12:30:21+5:302020-04-14T12:30:21+5:30

रंगोली ने अपने ट्वीट में लिखा, मुझे खुशी है कि मोदी ने लॉकडाउन को बढ़ा दिया है. मैं इस फैसले को लेकर भी काफी खुश हूं जिसमें उन्होंने कहा है कि जिन राज्यों में ये वायरस फैलेगा वो बंद ही रहेंगे और जो राज्य कोरोना से मुक्त होंगे

covid 19 lockdown extended till may 3 rangoli chandel | 3 मई तक लॉकडाउन बढ़ने पर कंगना की बहन ने किया Tweet लिखा- ये अच्छा है, जो करेगा वो भरेगा...

3 मई तक लॉकडाउन बढ़ने पर कंगना की बहन ने किया Tweet लिखा- ये अच्छा है, जो करेगा वो भरेगा...

Highlightsरंगोली चंदेल सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं।रंगोली हर एक सामाजिक और राजनीतिक मुद्दे पर खुलकर राय रखती नजर आती हैं

आज देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्र को संबोधित किया है। मोदी ने कहा कि देश में अब 3 मई तक लॉकडाउन जारी रहेगा। पीएम मोदी ने कहा, देश में 3 मई तक लॉकडाउन बढ़ाया जा रहा है। पीएम ने कहा हम सभी को, हर देशवासी को लॉकडाउन में ही रहना होगा। इस दौरान हमें अनुशासन का उसी तरह पालन करना है, जैसे हम करते आ रहे हैं। ऐसे में पीएम के इस ऐलान पर बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत की बहन के ट्वीट किया है।

रंगोली चंदेल सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। रंगोली हर एक सामाजिक और राजनीतिक मुद्दे पर खुलकर राय रखती नजर आती हैं। रंगोली कई बार बड़े बड़े सेलेब्स को भी आड़े हाथों लेती नजर आती हैं। अब रंगोली ने 3 मई तक लॉकडाउन बढ़ने को सराहनी कदम बताया है।

रंगोली ने ट्वीट करते हुए लिखा, मुझे खुशी है कि मोदी ने लॉकडाउन को बढ़ा दिया है। मैं उस फैसले को लेकर भी काफी खुश हूं जिसमें उन्होंने कहा है कि जिन राज्यों में ये वायरस फैलेगा वो बंद ही रहेंगे और जो राज्य कोरोना से मुक्त होंगे, उन्हें ऑपरेट करने की इजाजत दी जाएगी। ये अच्छा है, जो करेगा वो भरेगा। लेकिन उनकी स्पीच काफी छोटी थी। काश मोदी जी हमें अपनी बातों से और ज्यादा प्रेरित करते।

हमेशा की तरह से रंगोली का ये ट्वीट भी छा गया है। रंगोली के इस ट्वीट पर लोगों की जमकर प्रतिक्रियाएं आ रही हैं।  लोग तरह तरह से रंगोली के इस ट्वीट पर कमेंट कर रहे हैं।

पीएम मोदी ने इन 7 बातों का ध्यान रखने के लिए कहा

-अपने घर के बुजुर्गों का विशेष ध्यान रखें, विशेषकर ऐसे व्यक्ति जिन्हें पुरानी बीमारी हो, उनकी हमें अतिरिक्त सेवा करनी है, उन्हें कोरोना से बहुत बचाकर रखना है:
-लॉकडाउन और सामाजिक की लक्ष्मण रेखा का पूरी तरह पालन करें, घर में बने फेसकवर या मास्क का अनिवार्य रूप से उपयोग करें
-अपनी इम्यूनिटी बढ़ाने के लिए, आयुष मंत्रालय द्वारा दिए गए निर्देशों का पालन करें, गर्म पानी, काढ़ा, इनका निरंतर सेवन करें
-कोरोना संक्रमण का फैलाव रोकने में मदद करने के लिए आरोग्य सेतु मोबाइल एप जरूर डाउनलोड करें, दूसरों को भी इस एप को डाउनलोड करने के लिए प्रेरित करें
-जितना हो सके उतने गरीब परिवार की देखरेख करें, उनके भोजन की आवश्यकता पूरी करें
-आप अपने व्यवसाय, अपने उद्योग में अपने साथ काम करे लोगों के प्रति संवेदना रखें, किसी को नौकरी से न निकालें
-देश के कोरोना योद्धाओं, हमारे डॉक्टर- नर्सेस, सफाई कर्मी-पुलिसकर्मी का पूरा सम्मान करें

Read in English

Web Title: covid 19 lockdown extended till may 3 rangoli chandel

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे