Coronavirus: 'फिर मुस्कराएगा इंडिया' की पीएम मोदी ने की जमकर तारीफ, Tweet कर लिखा-फिर जीत जाएगा इंडिया...

By भाषा | Published: April 7, 2020 10:28 AM2020-04-07T10:28:41+5:302020-04-07T10:28:41+5:30

कोरोना वायरस से जंग लड़ने के लिए पूरा देश इस वक्त अपने घरों में है, इस बीच बॉलीवुड की ओर से एक गाना लॉन्च किया गया है, जिसका मकसद इस जंग से जीतने के लिए उत्साह बढ़ाने का है

coronavirus in india pm narendra modi bollywood song akshay kumar | Coronavirus: 'फिर मुस्कराएगा इंडिया' की पीएम मोदी ने की जमकर तारीफ, Tweet कर लिखा-फिर जीत जाएगा इंडिया...

Coronavirus: 'फिर मुस्कराएगा इंडिया' की पीएम मोदी ने की जमकर तारीफ, Tweet कर लिखा-फिर जीत जाएगा इंडिया...

Highlightsकोरोना वायरस महामारी से जारी जंग में कई तरह की चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा है प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को इसे ट्वीट किया

 प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मंगलवार को विश्व स्वास्थ्य दिवस पर लोगों को कोरोना वायरस से निपटने के लिए सामाजिक दूरी बनाये रखने तथा डॉक्टरों, नर्सों, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य कर्मियों के प्रति आभार प्रकट करने के संकल्प की याद दिलायी, साथ ही कहा कि भारत इस लड़ाई में जीतेगा।

मोदी ने अपने ट्वीट में कहा, ‘‘ भारत इससे लड़ेगा। फिर मुस्कुराएगा इंडिया और फिर जीत जाएगा इंडिया... ।’’ उन्होंने ट्वीट के साथ ‘मुस्कुरायेगा इंडिया’ वीडियो भी जारी किया । उन्होंने कहा, ‘‘आज विश्व स्वास्थ दिवस पर हम न केवल एक दूसरे के अच्छे स्वास्थ्य की कामना करें बल्कि कोविड-19 के खिलाफ लड़ाई की अगुवाई करने वाले डॉक्टरों, नर्सों, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य कर्मियों के प्रति आभार प्रकट करने के संकल्प को दोहरायें।’’

प्रधानमंत्री ने कहा कि इस विश्व स्वास्थ्य दिवस पर हम सामाजिक दूरी जैसे कदमों का पालन करना सुनिश्चित करके न केवल अपने जीवन को बल्कि दूसरों के जीवन को सुरक्षित कर सकते हैं । उन्होंने इस अवसर पर लोगों से वर्षभर व्यक्तिगत फिटनेस पर ध्यान देने को कहा ताकि इससे सम्पूर्ण स्वास्थ्य बेहतर बनाने में मदद मिल सके ।

Web Title: coronavirus in india pm narendra modi bollywood song akshay kumar

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे