'पृथ्वीराज' पर विवादः क्षत्रिय महासभा ने अक्षय कुमार और चंद्रप्रकाश द्विवेदी का फूंका पुतला, फिल्म रिलीज से पहले रखी ये मांग

By अनिल शर्मा | Published: June 18, 2021 11:48 AM2021-06-18T11:48:17+5:302021-06-18T11:48:17+5:30

महासभा ने फिल्म के नाम पर आपत्ति जताई है। कहा कि फिल्म का नाम सिर्फ पृथ्वीराज नहीं हो सकता, बल्कि फिल्म का पूरा नाम 'हिंदू सम्राट पृथ्वीराज चौहान' होना चाहिए या सम्राट पृथ्वीराज चौहान हो। संगठन का कहना है कि पृथ्वीराज चौहान आखिरी हिंदू सम्राट थे और ऐसे में उनके नाम को पूरा सम्मान देते हुए ही इस फिल्म का नाम रखा जाना चाहिए था। 

Controversy on Akshay Kumar Prithviraj Kshatriya Mahasabha burnt effigies of actor and Chandraprakash Dwivedi | 'पृथ्वीराज' पर विवादः क्षत्रिय महासभा ने अक्षय कुमार और चंद्रप्रकाश द्विवेदी का फूंका पुतला, फिल्म रिलीज से पहले रखी ये मांग

'पृथ्वीराज' पर विवादः क्षत्रिय महासभा ने अक्षय कुमार और चंद्रप्रकाश द्विवेदी का फूंका पुतला, फिल्म रिलीज से पहले रखी ये मांग

Highlightsमहासभा ने फिल्म के नाम पर आपत्ति जताई हैक्षत्रिय महासभा ने फिल्म निर्माता के सामने चार मांगे रखी हैइस फिल्म में अक्षय कुमार के साथ मिस वर्ल्ड मानुषी छिल्लर मुख्य भूमिका में नजर आने वाली हैं

अक्षय कुमार स्टारर फिल्म 'पृथ्वीराज' रिलीज से पहले ही विवादों में आ गई है। चंडीगढ़ में अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा की अगुवाई में 'पृथ्वीराज' फिल्म को लेकर जोरदार प्रदर्शन किया गया। वहीं क्षत्रिय महासभा ने फिल्म के खिलाफ देशभर में प्रदर्शन की चेतावानी दी है। उन्होंने फिल्म के नाम पर आपत्ति जताई है। साथ ही उन्होंने फिल्म के एक्टर, डायरेक्टर और निर्माता के सामने अपनी मांगे भी रखी हैं।

संगठन से जुड़े लोगों ने कहा कि फिल्म का नाम सिर्फ पृथ्वीराज नहीं हो सकता, बल्कि फिल्म का पूरा नाम 'हिंदू सम्राट पृथ्वीराज चौहान' होना चाहिए या सम्राट पृथ्वीराज चौहान हो। संगठन का कहना है कि पृथ्वीराज चौहान आखिरी हिंदू सम्राट थे और ऐसे में उनके नाम को पूरा सम्मान देते हुए ही इस फिल्म का नाम रखा जाना चाहिए था। 

 अक्षय कुमार और चंद्रप्रकाश द्विवेदी का फूंका गया पुतला

क्षत्रिय महासभा ने फिल्म के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए एक्टर अक्षय कुमार और फिल्म के निर्देशक चंद्रप्रकाश द्विवेदी का पुतला भी जलाया गया और जम के नारेबाज़ी की गई। अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा युवा विंग कार्यकारी अध्यक्ष शांतनु चौहान ने कहा है कि यश राज फ़िल्म, चंद्रप्रकाश द्विवेदी व अक्षय कुमार द्वारा हिंदू सम्राट पृथ्वीराज चौहान जी का अपमान स्वीकार नहीं किया जाएगा। चंडीगढ़ से देश व्यापी आंदोलन का बिगुल अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा युवा विंग ने बजा दिया है। 

क्षत्रिय महासभा ने रखी ये मांगें

शांतनु ने फिल्म निर्माता के सामने चार मांगे रखी है। उन्होंने कहा कि ये आंदोलन देशभर में, हर प्रदेश में तब तक जारी रहेगा जब तक हमारी 4 मांग पूरी नहीं की जायेंगी। शांतनु ने कहा कि फिल्म का फिल्म का शीर्षक तुरंत बदला जाए। और क्षत्रिय समाज के वरिष्ठ प्रतिनिधियों को फ़िल्म रिलीज से पहले स्क्रिप्ट पढ़ाई जाए और फिल्म की स्क्रीनिंग भी की जाए। उन्होंने फिल्म में आपत्तिजनक और विकृत तथ्यों को रिलीज से पहले हटाने की बात कही है। इसके साथ ही शांतनु ने क्षत्रिय समाज की भावनाओं को ठेस पहुंचाने के लिए फिल्म निर्माताओं को क्षत्रिय समुदाय से माफी मांगने को कहा है।

गौरतलब है कि अक्षय कुमार इस वक्त फिल्म 'पृथ्वीराज' की शूटिंग में व्यस्त हैं। इस फिल्म में अक्षय कुमार के साथ मिस वर्ल्ड मानुषी छिल्लर मुख्य भूमिका में नजर आने वाली हैं। मानुषी की यह पहली फिल्म है।

Web Title: Controversy on Akshay Kumar Prithviraj Kshatriya Mahasabha burnt effigies of actor and Chandraprakash Dwivedi

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे