कांग्रेस बोली कंगना रनौत BJP की भाषा बोल रही हैं, बीजेपी ने कहा- हमारा कंगना के बयान से कोई लेना-देना नहीं

By भाषा | Published: September 4, 2020 08:50 PM2020-09-04T20:50:33+5:302020-09-04T20:50:33+5:30

सावंत कंगना की उन टिप्पणियों का जिक्र कर रहे थे, जिनमें उन्होंने मुंबई को पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर से जोड़ा था और कहा था कि उन्हें मुंबई पुलिस से डर लगता है।

Congress leader said that Kangana BJP IT Cell and alleged that BJP is working from behind | कांग्रेस बोली कंगना रनौत BJP की भाषा बोल रही हैं, बीजेपी ने कहा- हमारा कंगना के बयान से कोई लेना-देना नहीं

(फाइल फोटो)

Highlightsभाजपा विधायक राम कदम ने कहा है कि उनकी पार्टी कंगना की आपत्तिजनक टिप्पणियों का समर्थन नहीं करती।कदम ने कहा, ''भाजपा कंगना की आपत्तिजनक टिप्पणियों का समर्थन नहीं करती।

महाराष्ट्र कांग्रेस के प्रवक्ता सचिन सावंत ने कंगना पर राज्य सरकार और मुंबई पुलिस को बदनाम करने के लिये भाजपा के साथ साठगांठ करने का शुक्रवार को आरोप लगाया। भाजपा विधायक राम कदम ने कहा है कि उनकी पार्टी कंगना की आपत्तिजनक टिप्पणियों का समर्थन नहीं करती। भाजपा के ही एक और नेता आशीष शेलार ने कहा कि पार्टी को कंगना की टिप्पणियों से नहीं जोड़ा जाना चाहिये। सावंत कंगना की उन टिप्पणियों का जिक्र कर रहे थे, जिनमें उन्होंने मुंबई को पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर से जोड़ा था और कहा था कि उन्हें मुंबई पुलिस से डर लगता है। 

सावंत में ट्वीट कर आरोप लगाया, ''मुंबई की तुलना पीओके से करके अभिनेत्री ने 13 करोड़ महाराष्ट्र वासियों, मुंबई को महाराष्ट्र में बनाए रखने के लिये शहादत देने वाले हुतात्माओं, रानी लक्ष्मीबाई और मुंबई से प्रेम करने वाले तमाम लोगों का अपमान किया है।'' उन्होंने कहा, ''महाराष्ट्र शिवाजी महाराज की धरती है। महाराष्ट्र को अपमानित करना भाजपा की सोची-समझी साजिश है। भाजपा के किसी भी नेता ने अभी तक कंगना की निंदा नहीं की है। हम देवेन्द्र फड़णवीस और भाजपा की राज्य इकाई से कंगना और पार्टी विधायक राम कदम का समर्थन करने के लिये माफी की मांग करते हैं। '' 

वहीं कदम ने कहा, ''भाजपा कंगना की आपत्तिजनक टिप्पणियों का समर्थन नहीं करती। वह मादक पदार्थों की तस्करी में शामिल राजनीतिक और फिल्म जगत के बड़े नामों का खुलासा करने को तैयार हैं। क्या राज्य सरकार इससे डरी हुई है? कुछ बड़े लोगों को बचाने के लिये मुंबई पुलिस बदनामी झेल रही है।'' इससे पहले, कदम ने महाराष्ट्र सरकार से कंगना को सुरक्षा मुहैया कराने का आग्रह करते हुए कहा था कि वह बॉलीवुड के ड्रग माफियाओं की साठगांठ का भंडाफोड़ करने के लिये तैयार हैं, लेकिन उनका कहना है कि वह मुंबई पुलिस से बहुत डरती हैं। 

वहीं भाजपा नेता शेलार ने कहा, ''कंगना को मुंबई, मुंबईवासियों और महाराष्ट्र को कुछ सिखाने की जरूरत नहीं है...भाजपा का कंगना से कोई लेना-देना नहीं है। उनके बयानों में हमें न जोड़ें।'' दरअसल कंगना ने मुंबई शहर और पुलिस को लेकर हाल ही में टिप्पणियां की थीं, जिनको लेकर विवाद खड़ा हो गया है। कंगना ने कहा था कि उन्हें उन लोगों से अधिक, मुंबई पुलिस से डर लगता है। इस पर शिवसेना नेता संजय राउत ने कथित तौर पर कंगना को कहा था कि अगर उन्हें मुंबई पुलिस से डर लगता है तो उन्हें यहां नहीं आना चाहिये। कंगना ने राउत के इस बयान से जुड़ी एक खबर को टैग करते हुए ट्वीट किया था, ''मुंबई पाकिस्तान के कब्जे वाला कश्मीर क्यों लगने लगी है?'' 

Web Title: Congress leader said that Kangana BJP IT Cell and alleged that BJP is working from behind

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे