Commando 3 Review: विद्युत जामवाल के जबरदस्त एक्शन से सजी है कमांडो 3, पढ़ें जबरदस्त रिव्यू

By ऐश्वर्य अवस्थी | Published: November 29, 2019 10:28 AM2019-11-29T10:28:25+5:302019-11-29T10:28:25+5:30

कमांडो फ्रेंचाइजी का तीसरा भाग कमांडो 3 है। ऐसे में फिल्म में दबरदस्त एक्शन देखने को मिलता है।

commando-3 film review starrer vidyut jammwal gulshan devaiah adah sharma angira dhar? | Commando 3 Review: विद्युत जामवाल के जबरदस्त एक्शन से सजी है कमांडो 3, पढ़ें जबरदस्त रिव्यू

Commando 3 Review: विद्युत जामवाल के जबरदस्त एक्शन से सजी है कमांडो 3, पढ़ें जबरदस्त रिव्यू

Highlightsविद्युत जामवाल एक बार फिर एक एक्शन फिल्म लेकर फैंस के सामने आ गए हैं। आज फिल्म कमांडो 3 पर्दे पर रिलीज हो गई है।फिल्म देशभक्ति पर आधारित है।

विद्युत जामवाल एक बार फिर एक एक्शन फिल्म लेकर फैंस के सामने आ गए हैं। आज फिल्म कमांडो 3 पर्दे पर रिलीज हो गई है।फिल्म देशभक्ति पर आधारित है। इस फिल्म में लीड रोल में द्युत जामवाल, गुलशन देवैया, अदा शर्मा, अंगीरा धर, राजेश तैलंग, सुमीत ठाकुर हैं। कमांडो फ्रेंचाइजी का तीसरा भाग कमांडो 3 है। ऐसे में फिल्म में दबरदस्त एक्शन देखने को मिलता है।

फिल्म की कहानी

फिल्म की कहानी शुरू होती है कि जब भारत सरकार को जब पता चलता है कि देश पर एक बहुत बड़े आतंकवादी हमले की साजिश होने जा रही है, तो वे अपने नंबर वन कमांडो करन सिंह डोगरा (विद्युत जामवाल) को बुलावा भेजते हैं। असल में आतंकवाद का सरगना बराक अंसारी (गुलशन देवइया) लंदन में बैठकर विडियो टेप के जरिए धर्म का सहारा लेकर युवाओं का ब्रेनवाश करने में लगा हुआ है। इस मिशन पर करन के साथ एनकाउंटर स्पेशलिस्ट भावना रेड्डी (अदा शर्मा) को भी नियुक्त किया जाता है। इस मिशन में उनके साथ जुड़ते हैं, ब्रिटिश इंटेलिजेंस की मल्लिका सूद (अंगिरा धार) और अरमान (सुमित ठाकुर)।अब यहां से शुरु होता है चूहे- बिल्ली का खेल। एक ओर जहां भारतीय एजेंट बुराक को पकड़ना चाहते हैं, वहीं उनकी हर कदम पर पहले से ही बुराक की नजर भारतीय एजेंट की हर चाल पर पड़ जाती है। बुराक दिवाली पर एक हमला करने की एक रणनीति बनाता है। अब फिल्म में आगे क्या होता है ये देखने के लिए आपको सिनेमा घरों में जाना पड़ेगा।

फिल्म का निर्देशन

फिल्म का निर्देशन ठीक ठाक है। क्योंकि फिल्म में बहुत ही शानदार एक्शन सीन्स का प्रयोग किया गया है जो फैंस को थिएटर में सीटी बजाने पर मजबूर करेंगे। बाकी म्यूजिक फिल्म की अच्छी नहीं है लेकिन बैकग्राउंड म्यूजिक ठीक है। निर्देशक ने छोटी छोटी चीजों को ज्यादा अच्छी तरह से पेश किया है।

क्या है खास 

जैसा कि ट्रेलर से साफ हो गया था फिल्म एक एक्शन फिल्म है। फिल्म में एक खास मैसेज को देने की कोशिश की कई गई है। फिल्म में एकता को पेश किया गया है। विद्युत के द्वारा जबरदस्त मार्शल आर्ट्स एक्शन  को रूप फैंस को देखने को मिलने वाला है। बाकी सब भी फिल्म में लगभग ठीक ठाक ही फिट बैठे हैं।

Web Title: commando-3 film review starrer vidyut jammwal gulshan devaiah adah sharma angira dhar?

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे