जामिया के छात्रों के प्रदर्शन को लेकर आपस में ही बंटा बॉलीवुड, देखें कौन आया समर्थन में तो किसने किया विरोध

By ऐश्वर्य अवस्थी | Published: December 16, 2019 01:18 PM2019-12-16T13:18:25+5:302019-12-16T13:18:25+5:30

पुलिस ने जामिया मिस्सिया इस्लामिया विश्वविद्यालय में घुसकर छात्रों और शिक्षकों के साथ जमकर मारपीट की और गिरफ्तार किया।

citizenship amendment act 2019 jamia millia islamia protest bollywood reaction | जामिया के छात्रों के प्रदर्शन को लेकर आपस में ही बंटा बॉलीवुड, देखें कौन आया समर्थन में तो किसने किया विरोध

जामिया के छात्रों के प्रदर्शन को लेकर आपस में ही बंटा बॉलीवुड, देखें कौन आया समर्थन में तो किसने किया विरोध

Highlightsनागरिकता संशोधन अधिनयम को लेकर देश के अलग अलग हिस्सों में प्रदर्शन किया जा रहा है।दिल्ली के जामिया मिलिया इस्लामिला यूनिवर्सिटी में भी छात्र इस बिल के खिलाफ हैं।

नागरिकता संशोधन अधिनयम को लेकर देश के अलग अलग हिस्सों में प्रदर्शन किया जा रहा है।दिल्ली के जामिया मिलिया इस्लामिला यूनिवर्सिटी में भी छात्र इस बिल के खिलाफ हैं।दिल्ली के जामिया नगर में रविवार को प्रदर्शनकारियों ने 6 बसों में आग लगा दी । जिसके बाद पुलिस ने जामिया मिस्सिया इस्लामिया विश्वविद्यालय में घुसकर छात्रों और शिक्षकों के साथ जमकर मारपीट की और गिरफ्तार किया। ऐसे में इस प्रकरण पर कुछ बॉलीवुड सेलेब्स पक्ष में उतरे हैं तो कुछ विपक्ष में उतरे हैं।

विपक्ष में उतरते हुए अभिनेत्री कोंकणा सेन शर्मा ने लिखा- 'हम छात्रों के साथ हैं। दिल्ली पुलिस आप पर शर्म है।'


इस घटना की बुराई करते हुए तापसी पन्नू ने लिखा है कि तापसी पन्नू ने छात्राओं का एक वीडियो शेयर करते हुए लिखा- 'आश्चर्यजनक है कि क्या यह शुरुआत है या अंत। जो भी हो लेकिन नए नियम लिखे जा रहे हैं। अगर कोई इनमें फिट नहीं है तो नतीजा आपके सामने है। यह वीडियो देख दिल टूट जाता है।'


निर्देशक विवेक अग्निहोत्री ने ट्वीट कर लिखा- 'जो लोग इस विधेयक का विरोध कर रहे हैं क्या उनमें से किसी को पता है कि आखिर ये है क्या? आपको क्या लगता है कि विरोध करने वाले और खुद को बुद्धजीवी कहने वालों ने इस बिल को विस्तार से पढ़ा होगा?'



एक्ट्रेस  ऋचा चड्ढा ने ट्वीट किया कि 'यह दुखद है। क्या किसी देश में यह सामान्य है? इतने फोर्स की क्या जरुरत है? स्टूडेंट्स के लाइब्रेरी के अंदर आंसू गैस कौन छोड़ रहा है?'


बॉलीवुड सिंगर अरमान मलिक  ने अपने ट्वीट में लिखा, "मेरे पास कोई शब्द नहीं है, भयावह बलात्कार, असम और दिल्ली की स्थिति, भारत में काफी कुछ हो रहा है, दुआ करो, सिर्फ दुआ करो..."


एक्ट्रेस स्वरा भास्कर  ने अपने ट्विटर हैंडल से दिल्ली पुलिस और प्रशासन पर निशाना साधते हुए कहा, "हिंसा के चौंकाने वाले मैसेज. छात्रों के साथ अपराधियों जैसा व्यवहार क्यों किया जा रहा है? हॉस्टल में आंसू गैस का उपयोग क्यों हो रहा है? दिल्ली पुलिस ये क्या चल रहा है, चौंकाने वाला और शर्मनाक।



 

हाल ही में असम में नागरिकता संशोधन विधेयक के खिलाफ बुधवार को हजारों लोग सड़कों पर उतरे। राज्य के विभिन्न हिस्सों में प्रदर्शनकारियों और पुलिस के बीच जमकर झड़प देखने को मिली। जिससे अव्यवस्था का माहौल भी हो गया था। फिलहाज जगह जगह अद्धसैनिक बलों को पूर्वोत्तर में भेजा जा रहा है।

Web Title: citizenship amendment act 2019 jamia millia islamia protest bollywood reaction

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे