चित्रांगदा से भी फिल्म के लिए की गई थी डिमांड, #MeToo पर कहा- जो लोग गलत हैं वो अब डर के रहे

By पल्लवी कुमारी | Published: October 13, 2018 08:11 PM2018-10-13T20:11:37+5:302018-10-13T20:11:37+5:30

पिछले साल चिंत्रागदा सिंह को कुशान नंदी की फिल्म ‘‘बाबूमोशाय बंदूकबाज’’ से इसलिए बाहर हो गयी थीं क्योंकि फिल्म का एक अंतरंग सीन करने को लेकर वह सहज नहीं थीं।

chitrangada singh says #metoo movement not will stop | चित्रांगदा से भी फिल्म के लिए की गई थी डिमांड, #MeToo पर कहा- जो लोग गलत हैं वो अब डर के रहे

चित्रांगदा से भी फिल्म के लिए की गई थी डिमांड, #MeToo पर कहा- जो लोग गलत हैं वो अब डर के रहे

मुंबई, 13 अक्टूबर:  एक्ट्रेस चित्रांगदा सिंह ने #MeToo मूवमेंट के तहत कहा है कि यही अच्छी बात है कि मी टू आंदोलन लंबे समय तक टिकने वाला है और सिर्फ डर से ही परिवर्तन होगा और अब यह काम कर रहा है।

पिछले साल अदाकारा कुशान नंदी की फिल्म ‘‘बाबूमोशाय बंदूकबाज’’ से इसलिए बाहर हो गयी थीं क्योंकि फिल्म का एक अंतरंग सीन करने को लेकर वह सहज नहीं थीं।

चिंत्रागदा ने कहा कि सबसे अच्छी चीज है कि अब लोग इस मुहिम के बारे में बात कर रहे हैं। चित्रांगदा ने कहा, ‘‘हम उनके साथ खड़े हो रहे हैं। कह रहे हैं कि यह ठीक बर्ताव नहीं हैं। जो हो रहा है, मामी (मुंबई एकेडमी ऑफ मूविंग इमेज) ने जो किया और (निर्माता गिल्ड द्वारा) कमेटी बनी है, यह बहुत महत्वपूर्ण है।’’ 

उन्होंने कहा, ‘‘शुक्र है कि अभियान जोरों पर है। यह खत्म नहीं हुआ है। मुझे उम्मीद है कि मीडिया में घटनाओं को तवज्जो मिलती रहेगी। यह बड़ी चीज है। जो हुआ है, यह वास्तविक बदलाव है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘मुझे लगता है कि यह चलेगा वरना यह खत्म हो जाता। बहुत सारी महिलाएं उम्मीद भरी नजरों से इसे देख रही हैं...जो लोग गलत हैं उन्हें डरना चाहिए।’’ 

इन बॉलीवुड शख्सिय पर लग चुके हैं आरोप

अमेरिका से शुरू हुआ #MeToo मूवमेंट करीब एक साल बाद भारत में दोबारा शुरू हो चुका है। भारत में इसे शुरू करने का श्रेय अभिनेत्री तनुश्री दत्ता को दिया जा रहा है। तनुश्री दत्ता ने अभिनेता नाना पाटेकर पर यौन शोषण का आरोप लगा कर मधुमक्खी के छत्ते में पत्थर मार दिया।

उसके बाद फिल्म फिल्म अभिनेता आलोक नाथ,  गायक कैलाश खेर,  डायरेक्टर विकास बहल,  गायक रघु दीक्षित, गायक अभिजीत भट्टाचार्य, एआईबी के कॉमेडियन उत्सव चक्रवर्ती, लेखक चेतन भगत,  टीवी चैनल आज तक के निदेशक सुप्रियो प्रसाद, कोरियोग्राफर गणेश आचार्य, फिल्म डायरेक्टर राकेश सारंग, अभिनेता रजत कपूर, फिल्म मसान के लेखक वरुण ग्रोवर और संगीतकार अनु मलिक, डायरेक्टर लवरंजन इत्यादी पर #MeToo के तहत आरोप लगे हैं। 
 

Web Title: chitrangada singh says #metoo movement not will stop

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे