चीन की यूनिवर्सिटी ने कैंसल किया आमिर का कार्यक्रम, जानिए क्या है कारण?

By भाषा | Published: December 19, 2018 04:59 AM2018-12-19T04:59:34+5:302018-12-19T04:59:34+5:30

अभिनेता आमिर खान चीन के एक विश्वविद्यालय में ‘ठग्स ऑफ हिंदोस्तान’ का प्रचार करने के लिए आने वाले थे लेकिन विश्वविद्यालय से अनुमति नहीं मिलने के बाद अब इसे एक होटल में स्थानांतरित कर दिया गया है।

chinese university cancels aamir khan event | चीन की यूनिवर्सिटी ने कैंसल किया आमिर का कार्यक्रम, जानिए क्या है कारण?

फाइल फोटो

बॉलीवुड अभिनेता आमिर खान चीन के एक विश्वविद्यालय में ‘ठग्स ऑफ हिंदोस्तान’ का प्रचार करने के लिए आने वाले थे लेकिन विश्वविद्यालय से अनुमति नहीं मिलने के बाद अब इसे एक होटल में स्थानांतरित कर दिया गया है। 

खान ‘ठग्स ऑफ हिंदोस्तान’ का प्रचार करने के लिए चीन में हैं। इस फिल्म को भारत में दर्शकों ने कुछ खास पसंद नहीं किया और आलोचकों की तरफ से भी इसे अच्छी प्रतिक्रिया नहीं मिली। इस फिल्म में अमिताभ बच्चन, आमिर खान और कैटरीना कैफ हैं। भारत में यह फिल्म आठ नवंबर को रिलीज हुई थी और चीन में यह फिल्म अगले सप्ताह रिलीज होने वाली है। 

ग्लोबल टाइम्स की खबर के मुताबिक आमिर खान अपने प्रशंसकों के साथ ग्वांगझू के ग्वांद्वांग यूनिवर्सिटी ऑफ फाइनांस एंड इकोनॉमिक्स में मिलने वाले थे। विश्वविद्यालय ने इस कार्यक्रम को रद्द कर दिया। विश्वविद्यालय का कहना है कि परिसर के इस्तेमाल के लिए पहले से अनुमति नहीं मांगी गई थी। 

चीन की मीडिया के अनुसार स्कूल को इस प्रचार कार्यक्रम के बारे में सोमवार तक कोई जानकारी नहीं थी। 

Web Title: chinese university cancels aamir khan event

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे