सुशांत केस: सीबीआई ने मुंबई पुलिस के दो अफसरों को भेजा समन, मुख्य जांच अधिकारी का नाम भी शामिल

By मनाली रस्तोगी | Published: August 25, 2020 08:47 PM2020-08-25T20:47:43+5:302020-08-25T20:51:44+5:30

सीबीआई ने बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत मामले में अपनी जांच तेज कर दी है। ऐसे में सीबीआई ने दो मुंबई पुलिस अधिकारियों को समन भेजा है।

CBI summons 2 Mumbai Police officers in Sushant Singh Rajput case | सुशांत केस: सीबीआई ने मुंबई पुलिस के दो अफसरों को भेजा समन, मुख्य जांच अधिकारी का नाम भी शामिल

सुशांत केस: सीबीआई ने मुंबई पुलिस के दो अफसरों को भेजा समन, मुख्य जांच अधिकारी का नाम भी शामिल

Highlightsबॉलीवुड एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती सुशांत सिंह राजपूत मामले में मुख्य आरोपी हैं।दिवंगत अभिनेता के पिता ने पटना में रिया चक्रवर्ती और उनके परिवार के सदस्यों सहित छह व्यक्तियों के खिलाफ अपने बेटे को आत्महत्या के लिये बाध्य करने सहित कई गंभीर आरोपों में शिकायत दर्ज कराई थी।

बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत मामले में सीबीआई ने जांच तेज कर दी है। ऐसे में सीबीआई की एक टीम मुंबई में सुशांत मामले से जुड़े हर पहलू को अच्छे से जांच रही है। वहीं, सीबीआई ने आज मुंबई पुलिस के दो अधिकारियों को समन भेजा है। रिपोर्ट्स की मानें तो सुशांत मामले के मुख्य जांच अधिकारी भूषण बेलनेकर और बांद्रा पुलिस के सब-इंस्पेक्टर को समन भेजा गया है। 

बता दें, बॉलीवुड एक्ट्रेस रिया चक्रवर्तीसुशांत सिंह राजपूत मामले में मुख्य आरोपी हैं। दिवंगत अभिनेता के पिता ने पटना में रिया चक्रवर्ती और उनके परिवार के सदस्यों सहित छह व्यक्तियों के खिलाफ अपने बेटे को आत्महत्या के लिये बाध्य करने सहित कई गंभीर आरोपों में शिकायत दर्ज कराई थी। ऐसे में सीबीआई ने आत्महत्या के लिए उकसाना, आपराधिक तरीके से बंधक बनाना, आपराधिक विश्वासघात और धोखाधड़ी के तहत एफआईआर दर्ज की है। 

गौरतलब है कि 34 वर्षीय सुशांत सिंह राजपूत मुंबई के बांद्रा स्थित अपने अपार्टमेंट में 14 जून को मृत पाए गए थे। तब से मुंबई पुलिस विभिन्न बिंदुओं पर मामले की जांच कर रही थी। मगर अब ये मामला सीबीआई को सौंप दिया गया है। यही नहीं, रिया चक्रवर्ती से प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने मनी लॉन्ड्र‍िंग मामले में कई बार पूछताछ की है। इस दौरान रिया अपनी इनकम और खर्च का साफ ब्यौरा नहीं दे पाई हैं।

Web Title: CBI summons 2 Mumbai Police officers in Sushant Singh Rajput case

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे