सुशांत सिंह राजपूत के मर्डर का सबूत नहीं ढूंढ पाई CBI, अब सुसाइड एंगल से केस की होगी जांच

By अमित कुमार | Published: September 2, 2020 03:11 PM2020-09-02T15:11:40+5:302020-09-02T15:11:40+5:30

पिछले 13 दिनों से सीबीआई की टीम लगातार सुशांत सिंह राजपूत के केस पर काम कर रही है। लेकिन अब तक उनके पास ऐसी कोई सबूत नहीं आई है जो एक्टर की मौत को मर्डर बता सकें।

CBI gets no proof of murder Sushant Singh Rajput now focusing on the suicide angle | सुशांत सिंह राजपूत के मर्डर का सबूत नहीं ढूंढ पाई CBI, अब सुसाइड एंगल से केस की होगी जांच

मर्डर नहीं अब सुसाइड वाले एंगल से होगी केस की जांच। (फोटो सोर्स- सोशल मीडिया)

Highlightsकेस की मुख्य आरोपी रिया चक्रवर्ती के अलावा सीबीआई सुशांत के करीबियों से भी पूछताछ कर रही है। सुशांत के स्टाफ और उनके दोस्तों से भी सीबीआई को कुछ ठोस सबूत हाथ नहीं लगा है। अब सुसाइड के लिए उकसाने का केस पर सीबीआई का फोकस होगा।

सुशांत सिंह राजपूत की मौत मामले में सीबीआई 13 दिनों से जांच-पड़ताल कर रही है। लेकिन सीबीआई के हाथ में अभी तक कोई ऐसा सबूत नहीं लगा है, जो एक्टर की डेथ को मर्डर करार दे सकें। केस की मुख्य आरोपी रिया चक्रवर्ती के अलावा सीबीआई सुशांत के करीबियों से भी पूछताछ कर रही है। सुशांत के स्टाफ और उनके दोस्तों से भी सीबीआई को कुछ ठोस सबूत हाथ नहीं लगा है। 

सीबीआई ने रिया के पिता इंद्रजीत चक्रवर्ती से भी कई सवाल किए। बुधवार यानी कि आज रिया के पिता इंद्रजीत चक्रवर्ती सुबह करीब साढ़े दस बजे एक कार में उपनगरीय कालीना में स्थित डीआरडीओ अतिथि गृह पहुंचे, जहां केन्द्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) की टीम ठहरी हुई है। इसके अलावा राजपूत के प्रबंधक सैमुअल मिरांडा, उनके रसोइये नीरज सिंह, घरेलू कर्मी केशव और वित्तीय प्रबंधक श्रुति मोदी भी आज सुबह अतिथि गृह पहुंचीं। 

मर्डर नहीं अब सुसाइड वाले एंगल से होगी केस की जांच

सीबीआई ने रिया के घरवालों से सुशांत को लेकर कई कड़े सवाल पूछे। सुशांत संग रिया के परिवार की नजदीकियों को लेकर भी सवाल-जवाब किया गया है। वहीं रिया के पिता का एक्टर के लिए दवाई देने वाली बातों पर भी चर्चाएं की गई है। लेकिन इन बातों से कुछ निकलकर बाहर नहीं आ रहा, ऐसे में अब सीबीआई सुशांत के मर्डर वाले एंगल को पीछे छोड़ सुसाइड वाले एंगल से जांच करेगी। सुसाइड के लिए उकसाने का केस पर सीबीआई का फोकस होगा। 

ड्रग्स डिलरों के साथ सामने आया रिया और उनके भाई का नाम 

वहीं नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो भी इस केस में ड्रग एंगल से जांच कर रही है। एक रिपोर्ट के मुताबिक, रिया और उनके भाई का सीधा संबंध ड्रग्स डीलरों के साथ सामने आई है। रिया के चैट लीक होने के बाद इस केस में ड्रग्स का एंगल भी सामने आया था। इस नए एंगल की जांच-पड़ताल करने के लिए नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) काम पर लग गई है। रिया पर एनसीबी ने ड्रग्स की साजिश रचने का आरोप लगाया है। 

Web Title: CBI gets no proof of murder Sushant Singh Rajput now focusing on the suicide angle

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे