कियारा आडवाणी की 'इंदु की जवानी' पर चली सेंसर बोर्ड की कैंची, कई डायलॉग में किया बदलाव

By स्वाति सिंह | Published: November 30, 2020 10:02 AM2020-11-30T10:02:30+5:302020-11-30T10:06:31+5:30

कियारा आडवाणी की फिल्म इंदु की जवानी का ट्रेलर रिलीज हो गया है। फिल्म में कियारा के साथ आदित्य सील लीड रोल में हैं। ट्रेलर में दिखाया कि इंदिरा गुप्ता (कियारा) अपने लिए एक परफेक्ट लड़का देखना शुरू करती हैं।

CBFC takes scissors to Kiara Advani Indoo Ki Jawani, deletes dialogue on crime against women in Delhi | कियारा आडवाणी की 'इंदु की जवानी' पर चली सेंसर बोर्ड की कैंची, कई डायलॉग में किया बदलाव

कियारा आडवाणी की 'इंदु की जवानी' पर चली सेंसर बोर्ड की कैंची, कई डायलॉग में किया बदलाव

Highlightsकियारा आडवाणी इन दिनों अपनी अगली फिल्म 'इंदु की जवानी' को लेकर चर्चा में हैं।कोरोना महामारी के दौर में यह फिल्म 11 दिसंबर को सीधे सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है।

कियारा आडवाणी इन दिनों अपनी अगली फिल्म 'इंदु की जवानी' को लेकर चर्चा में हैं। फिल्म में उनके साथ आदित्य सील हैं। कोरोना महामारी के दौर में यह फिल्म 11 दिसंबर को सीधे सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है। खबर है कि सेंट्रल बोर्ड ऑफ फिल्म सर्टिफिकेशन (सीबीएफसी) ने इस फिल्म पर कैंची चलाई है। फिल्म के कुछ डायलॉग बदलने को भी कहा गया है। फिल्म के एक डायलॉग में दिल्ली में महिलाओं के प्रति क्राइम का जिक्र था। इस लाइन को भी डिलीट किया गया है।

बता दें कि कियारा आडवाणी की फिल्म इंदु की जवानी का ट्रेलर रिलीज हो गया है। फिल्म में कियारा के साथ आदित्य सील लीड रोल में हैं। ट्रेलर में दिखाया कि इंदिरा गुप्ता (कियारा) अपने लिए एक परफेक्ट लड़का देखना शुरू करती हैं। कई लड़कों को देखने के बाद इंदिरा की लाइफ में होती है समर (आदित्य) की एंट्री। आदित्य बताते हैं कि वह हैदराबाद से हैं, लेकिन बाद में इंदिरा को पता चलता है कि वह हैदराबाद नहीं बल्कि पाकिस्तान से है।

इसके बाद कहानी में आता है ट्विस्ट। इंदिरा और समर के बीच फिर भारत-पाकिस्तान को लेकर बहस होती है। कियारा का यह चुलबुला अंदाज काफी मजेदार है। ऐसा लग रहा है कि उनका यह किरदार फैन्स को बहुत पसंद आने वाला है।

'इंदु की जवानी' सिनेमाघरों में 5 जून 2020 को रिलीज होने वाली थी। हालांकि कोरोना वायरस महामारी के मद्देनजर फिल्म की रिलीज डेट को निर्माताओं ने आगे खिसका दिया। अब यह फिल्म 11 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

Web Title: CBFC takes scissors to Kiara Advani Indoo Ki Jawani, deletes dialogue on crime against women in Delhi

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे